असम में मुख्यमंत्री सर्बानन्द सोनवाल के शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सभा में उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि असमवासियों को नमन करता हूं कि उन्होने आदिवासी समाज में जन्में जुझारू नेता को असम की बागडोर सौंपी।
-
असम के लोगों ने विकास का अपना देखा है, जिसे पूरा करने के लिए आपने सर्वानन्द सोनवाल को यह अवसर दिया है।
-
मोदी ने कहा कि आदिवासी समाज मुख्यमंत्री सर्वानन्द सोनवाल पर गर्व कर सकता है। केन्द्रीय मंत्री होने के दौरान मैने इनकी खूबियों को करीब से देखा है।
-
हम मिलकर असम का भाग्य बदलने का प्रयास करेंगे। इस जीत पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं।
-
सोनवाल और उनकी पूरी टीम समय का सही उपयोग करके असम के कल्याण के लिए कार्य करेगी।
-
पूर्वी राज्य भारत को नई दिशा दे सकते हैं, असम की जनता के सपनों को पूरा करने के लिेए हम मिलकर कार्य करेंगे।
यह भी पढ़ेः
जानिए क्या है अंगूरलता की ‘अनदेखी तस्वीरों’ का सच
असमः सर्बानंद सोनोवाल ने ग्रहण की मुख्यमंत्री पद की शपथ!
असम के बाद यूपी फतह की तैयारियों में जुटी भाजपा, इलाहाबाद में होगी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक!
मिलिए बीजेपी के नए ‘PK’ से जिसने दिलाई असम में पहली बार सत्ता
असम: बीजेपी के पहले CM बनेंगें असम के ‘सर्बानंद सोनोवाल’, एक नजर इनके पूरे राजनीतिक करियर पर!
चुनाव परिणाम: असम में बीजेपी को बहुमत, 4 राज्यों में कांग्रेस का सफाया
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें