कानपुर की एक 10 साल की छात्रा अदिति मिश्रा ने 2 महीने पहले प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उनके ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की तारीफ की थी। पत्र के जबाव में पीएम ऑफिस ने जवाब में धन्यवाद भेजा है। पत्र का जवाब मिलने से अदिति और उसका पूरा परिवार बेहद खुश हैं।
- प्रधानमन्त्री को पत्र लिखने वाली अदिति मिश्रा कानपुर के कैनाल रोड पर रहती है। वह जॉन इंफेंट एकेडमी में कक्षा 7 की छात्रा है।
- अदिति ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री को लिखा कि उनके द्वारा चलाए जा रहे अभियान बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।
- अदिति ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को पूरी तरह से सफल बताया। उसने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा चलाए जा रहे अभियान एकदम नए और अच्छे हैं।
- उसने अपने पत्र के जरिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं थीं।
पत्र का जबाव मिलने से अदिति बेहद खुश है। उसका कहना है कि वह भविष्य में भी वह प्रधानमंत्री के कार्यों के बारे में लिखकर अपने विचार उन तक पहुंचाती रहेगी। अदिति प्रधानमंत्री से बेहद प्रभावित है। उसने प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान के चलते घर और आसपास के सभी लोगों को कूड़ा न फैलाने के लिए जागरूक किया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें