पीएम मोदी लखनऊ दौरे पर CDRI के नए भवनों का उद्घाटन करने के बाद AKTU पहुंचे. पीएम मोदी के साथ उनका काफिला AKTU (pm narendra modi) पहुंचा है. यहाँ सीएम योगी आदित्यनाथ के सम्बोधन के बाद पीएम ने बोलना प्रारम्भ किया.

भारत के युवाओं का लोहा पूरा विश्व मानता है:

  • पीएम मोदी ने कहा कि डिफेंस के सेक्टर में भारत को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है.
  • देश की सुरक्षा से बढ़कर और क्या हो सकता है
  • किस औजार की आवश्यकता है, कब है ये जानना जरुरी आत्मनिर्भर बनने के लिए
  • ये एक सपना है जिसको लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं.
  • हमनें विश्व को इसके लिए प्रेरित किया ताकि निवेश बढ़े.
  • मेडिकल साइंस एक प्रकार से टेक्नोलॉजी है.

टेक्नोलॉजी के मामले में हम किसी से कम नहीं:

  • कौन सी दवाई होगी,कितनी दवाई देनी है ये सब देखना होता है.
  • हम नई सोच के साथ निर्माण की दिशा में जायेंगे.
  • हमें देश के नौजवानों को एक नई दिशा देनी है.
  • स्किल इंडिया , स्टार्टअप इंडिया के जरिये एक मौका दिया जायेगा.
  • हमारे देश के नौजवान को इसकी जरुरत है.
  • इस देश में वो ताकत है और यहाँ के युवा ये सब कुछ कर सकते हैं.
  • मंगल पर जाने के लिए सभी देशों ने कोशिश की.
  • हिंदुस्तान पहले प्रयास में मंगल पर पहुँच गया.
  • ये हमारे देश के युवा वैज्ञानिकों की कोशिश थी.
  • दुनिया ने इसका लोहा माना कि कैसे इतने सस्ते में मंगल पर पहुंचा जा सकता है.
  • युवा पीढ़ी में वो ताकत है और विश्व ने माना है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें