पीएम मोदी लखनऊ दौरे पर CDRI के नए भवनों का उद्घाटन करने के बाद AKTU पहुंचे थे. पीएम मोदी के साथ उनका काफिला AKTU (pm narendra modi) पहुंचा। पीएम मोदी ने GST को लेकर सभी का सहयोग माँगा.
- एक साथ 104 सैटलाइट छोड़ भारत ने अपना लोहा मनवाया.
- यूपी में शिक्षा के क्षेत्र में काम करना चुनौती है.
- राज्यपाल राम नाईक ने भी यूनिवर्सिटी में नियमों पर बारीकी से नजर रखी है.
- ये सब बहुत जरुरी होता है और ये काम राम नाईक ने अच्छे से किया है.
- आवास योजना के लिए कुछ परिवारों को प्रमाण पत्र दिया गया.
- आजादी के दीवानों ने प्राणों का बलिदान देकर हमें ये ख़ुशी दी.
- 2022 में आजादी के 75 साल पूरे होंगे.
- हम हिंदुस्तान को आगे ले जाने के लिए एक प्रयास कर सकते हैं.
GST से अर्थव्यस्था में भारी बदलाव आएगा:
- हमें मिलकर तय करना है कि बदलाव आ सकता है या नहीं.
- एक जुलाई से GST लागू हो रहा है.
- एक जुलाई से देश की अर्थव्यवस्था में परिवर्तन आने वाला है.
- हम उन सबके आभारी हैं जिन्होंने GST पास कराने में सहयोग किया.
- अगर हम साथ आकर इसे स्वीकार करें तो ये बहुत बड़ा कदम होगा.
- सभी दल अपनी विचारधारों को पीछे छोड़ एक साथ आये.
- ये केवल भारत में सम्भव है.
- ये भारत के लोकतांत्रिक पद्धति की ताकत है.
- अभी तो ये शुरुआत है, कठिनाई है लेकिन हम प्रयास जारीरहेगी.
- हम लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.
- सभी व्यापारियों को इसे स्वीकार कर आगे आना होगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें