पीएम मोदी (narendra modi) आज लखनऊ आएंगे. चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी वहां से सीडीआरआई में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो जायेंगे. पीएम मोदी AKTU (aktu new campus) के नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन करेंगे.
AKTU के नए भवनों का करेंगे उद्घाटन:
- पीएम मोदी करीब एक घंटे तक इस कैंपस में रहेंगे.
- AKTU में ही 20 लाभार्थियों पीएम को आवास आवंटन पत्र देंगे .
- वहां से सीएम आवास के लिए पीएम प्रस्थान करेंगे.
- बता दें कि पीएम मोदी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ आ रहे हैं.
[ultimate_gallery id=”83237″]
छावनी में तब्दील एअरपोर्ट
- अभी से पूरा एअरपोर्ट परिसर छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
- एअरपोर्ट आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग के लिए बने बैरियर पर सीआईएसएफ जवानो की संख्या बढ़ा दी गई.
- जो सुबह से ही यहां सभी वाहनों की गहनता से जांच कर रहे हैं.
- वहीं चप्पे-चप्पे पर मौजूद पुलिस भी आने जाने वालों पर नजर रखे हुए है.
भारी सुरक्षा के बीच होगा कार्यक्रम:
- एटीएस की 2 टीमें मोदी की सुरक्षा व्यावस्था की निगरानी के लिए तैनात किया गया है.
- रामाबाई मैदान की निगरानी के लिए 400 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
- साथ ही ड्रोन कैमरे से भी निगरानी होगी.
- यातायात और पार्किंग के भी व्यापक इंतजाम किये गए हैं.
- बारिश की संभावना को देखते हुए छातों और रेनप्रूफ अपैरल का भी इंतजाम किया गया है.
- (pm modi Security) कार्यक्रम स्थल नो फ्लाइंग जोन में रहेगा.