प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में हैं। प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश के दौरे के तहत बलिया और वाराणसी के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
‘उज्ज्वला’ योजना की शुरुआत:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बलिया से अपनी ‘उज्ज्वला’ योजना की शुरुआत करेंगे। इस योजना के तहत करीब 5 करोड़ गैस कनेक्शन गरीब महिलाओं को मिलेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करीब 11 बजे बाबतपुर एअरपोर्ट पहुंचेंगे।
- वहां से वो बलिया जायेंगे।
- 11.50 से 1.10 तक बलिया का कार्यक्रम चलेगा।
- बलिया में ‘उज्जवला’ योजना की शुरुआत करेंगे, ई-रिक्शा का वितरण करेंगे।
- 1.10 वाराणसी के डीरेका के लिए रवाना होंगे, 2.10 पर डीरेका पहुंचेंगे।
- 3 बजे तक वाराणसी में रेस्ट करने के बाद 4.45 तक कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी में 5 घंटे 40 मिनट रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाबतपुर एअरपोर्ट पहुंचे:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाबतपुर एअरपोर्ट पहुंचे। बाबतपुर एअरपोर्ट से प्रधानमंत्री बलिया के लिए रवाना।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बलिया में अपने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, मंत्री और नेताओं ने किया स्वागत। मंच पर गवर्नर और कलराज मिश्र भी मौजूद। प्रदेश भाजपा के भी शीर्ष चेहरे मंच पर मौजूद।
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान प्रधानमंत्री ‘उज्जवला’ योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने जानकारी दी कि, इस योजना के तहत 5 करोड़ बीपीएल महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन, योजना के लिए केंद्र सरकार ने 8,000 करोड़ रुपये का फंड रखा गया है।
‘उज्जवला’ योजना की शुरुआत:
प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब महिलाओं को कनेक्शन वितरित किये। देखें तस्वीरें:
प्रधानमंत्री बलिया से लाइव:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंच पर उपस्थित राज्यपाल राम नाईक, कलराज मिश्र, और अन्य सभी साथियों का आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम में बोल रहे हैं,
- कार्यक्रम की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री ने भोजपुरी भाषा से की।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “बलिया की धरती क्रांतिकारियों की धरती है”।
- उन्होंने जनता के असीम प्रेम पर कहा कि, “आपका यह प्रेम उधार है, जो मैं विकास कर के चुकाउंगा”।
- “जयप्रकाश नारायण की कर्मस्थली है बलिया”।
- पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के योगदानों को भी याद किया।
- आज मजदूर दिवस पर उन्होंने कहा कि, “देश का मजदूर नंबर.1, मजदूर भाइयों को नमन करता हूँ”।
- “विश्व के श्रमिकों, विश्व के मजदूरों, आओ दुनिया को जोड़ें”।
- “मजदूर वर्ग दुनिया में अपनी जगह खोते जा रहे हैं”।
- “हमने श्रम सुविधा पोर्टल दिया”।
- “दुनिया को जोड़ने वाला केमिकल मजदूर का पसीना”।
- उन्होंने कहा कि, “न्यूनतम बोनस 3500 से बढ़ाकर 7,000 किया”।
- कंस्ट्रक्शन मजदूरों को भी योजनाओं से जोड़ा।
- उन्होंने कांग्रेस सरकार के 60 सालों के शासन को निशाना बनाते हुए कहा कि, “क्या कारण था की देश में गरीब और गरीबी बढ़ती गयी”।
- उन्होंने ये भी कहा कि, “ क्या कारण था की गरीब सरकारों के आगे हाथ फैलाते रहे”।
- “50 साल बाद पूर्वांचल में रेल लाइन का विस्तार किया”।
- “गरीबों की जमीन छीनकर उनका हौंसला खत्म कर दिया”।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सब्सिडी पर कहा कि, “दिल से निकली आवाज़ पर करोड़ों लोगों ने सब्सिडी छोड़ दी”।
- उन्होंने ये भी कहा कि, “60 सालों में सिर्फ 13 करोड़ गैस कनेक्शन वितरित किये”।
- “हर योजना को गरीब को ध्यान में रखकर बनाया”।
- उन्होंने कहा कि, “सरकार गरीबों की ज़िन्दगी बदलना चाहती है”।
- “देश में अभी भी 18 वीं सदी जैसे हालात”।
- “1000 दिनों में 18,000 गांवों में बिजली पहुँच दूंगा”।
- उन्होंने ने इस बात का भी जवाब दिया की, “बलिया से इस योजना की शुरुआत का कारण उत्तर प्रदेश में गैस कनेक्शन के मामले में सबसे पीछे, जिस कारण उज्ज्वला योजना के लिए बलिया को चुना गया”।