प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार 22 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं, जिस दौरान पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर जायेंगे। अपने वाराणसी दौरे के तहत प्रधानमंत्री मोदी करीब 4.35 घंटे रहेंगे।
4 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार 22 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के दौरे के तहत अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जायेंगे।
- अपने दौरे के तहत पीएम मोदी वाराणसी को 5 योजनाओं का तोहफा देंगे।
- जिसमें से 4 योजनाओं का शिलान्यास और 1 योजना का लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी करेंगे।
- इसके अलावा पीएम मोदी 1 पहले से चल रही योजना का निरीक्षण भी करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के संभावित कार्यक्रम:
- पीएम मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 10.35 बजे वाराणसी के बाबतपुर एअरपोर्ट पहुंचेंगे।
- पीएम मोदी वायुसेना के विशेष विमान से बाबतपुर एअरपोर्ट पहुंचेंगे।
- बाबतपुर एअरपोर्ट से पीएम मोदी पहले बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय जायेंगे।
- BHU के बाद प्रधानमंत्री मोदी कबीरनगर जायेंगे।
- जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के डीरेका मैदान पहुचेंगे।
संसदीय क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी:
- पीएम मोदी गुरुवार को वाराणसी के दौरे पर हैं।
- जिस दौरान पीएम अपने संसदीय क्षेत्र को कई योजनाओं की सौगात देंगे।
- पीएम मोदी के कार्यक्रम का आयोजन वाराणसी के डीरेका मैदान में किया गया है।
- जहाँ प्रधानमंत्री मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
पांच स्तरीय सुरक्षा के घेरे में रहेंगे पीएम मोदी:
- प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को वाराणसी में अपने दौरे के दौरान SPG के 5 स्तरीय सुरक्षा के घेरे में रहेंगे।
- इसके अलावा पीएम मोदी की सुरक्षा में 7000 जवानों की तैनाती रहेगी।
- वहीँ पीएम के कार्यक्रम में 7 मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें: सीएम अखिलेश ने विपक्ष के हंगामे के बीच पेश किया ‘अनुपूरक बजट’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें