बारावफात के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश वासियों को बधाई दी है. सीएम ऑफिस की तरफ से ट्वीट करके ये जानकारी दी गई.
पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर बारावफात के अवसर पर बंधाई दिया. उन्होंने कहा कि समाज में हमेशा सद्भाव बना रहे. शांति और समृद्धि के इस पर्व का अलग ही महत्व है.
Greetings on Milad-un-Nabi. May this occasion deepen the spirit of harmony & unity in our society & may there always be peace & prosperity.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2016
सीएम अखिलेश ने भी दी बधाई:
- अखिलेश यादव ने कहा कि पैगम्बर साहब ने दुनिया को मानवता की राह दिखाई.
- मौजूदा दौर मे मोहम्मद साहब का संदेश और प्रासंगिक है.
https://twitter.com/CMOfficeUP/status/807979589721092096
नेताओं ने दी बधाई:
- वहीँ बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश वासियों को बधाई दी.
- मायावती ने कहा कि दुनिया के लिए रहमत बनाकर पैगंबर साहब भेजे गए.
- उन्होंने लोगो को समान जीने का संदेश दिया.
- गरीब और बेसहारों के लिए हमेशा आगे आना चाहिए.
- मायावती ने कहा कि पैगंबर साहब ने इंसानियत का संदेश दिया.
- कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी इस अवसर पर बधाई दिया.
- उन्होंने ट्वीट कर देशवासियों को बारावफात के अवसर पर बधाई दिया.
On the auspicious occasion of Milad-un-Nabi, may we be guided by the spirit of compassion, peace & tolerance. My best wishes to everyone
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 12, 2016