गांव सलेमपुर में पीएम नरेन्द्र मोदी का टूटता नजर आ रहा सपना
सलेमपुर सांसद रवीन्द्र वीर कुशवाहा ने दो साल में अपने गोद लिए गांव कुशहर में केवल दो सी सी रोड ही बना पाए हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है। जनता का कहना है कि जबसे रवीन्द्र वीर कुशवाहा सांसद बने तबसे सिर्फ बड़ी से बड़ी घोषणाएं ही करते रहें। लेकिन इस कभी खरा नहीं उतर सके। इस सम्बन्ध में जब सांसद रवीन्द्र कुशवाहा से बातचीत करने के नाम पर सांसद मैदान छोड़कर भाग खड़े हुए।
- बीजेपी सांसद रवीन्द्र वीर कुशवाहा का गोद लिया गांव सलेमपुर में नरेन्द्र मोदी का सपना टूटता नजर आ रहा है।
- प्रधानमंत्री मोदी ने 11 अक्टूबर 2014 को सांसद आदर्श ग्राम योजना की शुरूआत की थी।
- इस योजना के तहत हर सांसद को 2019 तक तीन गांवों को विकसित करने का कार्य सौंपा था।
- लेकिन पीएम मोदी के दो साल पूरे हो गये लेकिन अभी तक एक गांव में भी भली भांति विकास नहीं हो सका।
- जिसको सलेमपुर सांसद रवीन्द्र वीर कुशवाहा ने गोद लिया है।
सुविधारहित है आजादी के बाद से कुशहर गांव
कुशहर गांव आजादी के बाद से सुविधारहित है। मजे की बात यह है की पूरी दुनिया को लोहा मनवाने वाले प्रधानमंत्री के टीम का सदस्य इस गांव को पूर्ण रूप से विकसित करने के लिए गोद लिया। लेकिन आलम यह है तो अंजाम क्या होगा। कुशहर गांव के ग्रामीणों का कहना है कि घोषणाएं खूब होती हैं मगर इसका सच कुशहर गांव का कच्चा रास्ता बताता है।
- जिसपर पथिक चलने को मजबूर है।
- यहां के लोगों को पक्के रास्ते पर चलना शायद ही नसीब में है।
- न ही इस गांव में कोई अस्पताल है न कोई इंटर काॅलेज न डिग्री काॅलेज न पीने को शुद्ध जल न कोई ब्रांड बैंड नेट।
आठ बार अपनी सरकार के रेल मंत्री पीयूष गोयल को लिखा खत
सलेमपुर से सांसद रवीन्द्र कुशवाहा का आरोप है कि उन्होंने आठ बार अपनी सरकार के रेल मंत्री पीयूष गोयल को खत लिखा लेकिन उन्होंने एक बार भी इस पर ध्यान नहीं दिया। उत्तर प्रदेश में बीजेपी की मुश्किलेों कम नहीं हो रही हैं। पहले कई दलित सांसदों द्वारा आवाज बुलंद करने के बाद अब ओबीसी सांसद ने अपनी ही पार्टी की केंद्र सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने का एलान किया है।
- सलेमपुर से सांसद रवीन्द्र कुशवाहा का आरोप है कि उन्होंने आठ बार अपनी सरकार के रेल मंत्री पीयूष गोयल को खत लिखा लेकिन उन्होंने एक बार भी इस पर ध्यान नहीं दिया।
- इससे नाराज कुशवाहा ने अगले महीने संसद के मानसून सत्र में संसद परिसर में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना देने की घोषणा की है।
बैरिया तहसील में भ्रष्टाचार व्याप्त होने का लगा आरोप
कुशवाहा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जनता का दबाव है कि उनके संसदीय क्षेत्र के बिल्थरा रोड तथा सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर अनेक ट्रेनों का ठहराव हो। उन्होंने बताया कि वह इस सिलसिले में रेल मंत्री पीयूष गोयल को आठ बार पत्र लिख चुके हैं। बैरिया से चर्चित भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने भी राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ तल्ख तेवर अख्तियार किया है। विधायक ने बैरिया तहसील में भ्रष्टाचार व्याप्त होने का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में आगामी पांच जून को तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की है।
फिर भी कोई नतीजा नहीं निकला
- संसद के पिछले सत्र की समाप्ति पर गोयल द्वारा बुलाई गई बैठक में भी उन्होंने इस मसले को उठाया था,
- फिर भी कोई नतीजा नहीं निकला।
- उन्होंने कहा कि ठहराव घोषित ना होने से आम जनता में सरकार की तो किरकिरी हो ही रही है,
- खुद उनके प्रति भी नाराजगी बढ़ रही है।
- इसी को देखते हुए उन्होंने संसद के आगामी मानसून सत्र में गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना देने का फैसला किया है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें