PM मोदी का कालेधन पर सर्जिकल स्ट्राइक का न्यूज़ में एलान होते ही लोगों ने एटीएम पॉइंट्स पर धावा बोल दिया.इस दौरान प्रशासन ने कई जगह एटीएम पॉइंट्स पर ताले लगवा दिए.

  • लखनऊ में विभूति खंड में स्थित P.N.B. बैंक का एटीएम इस ऐतिहासिक एलान के बाद बंद नज़र आया.
  • एटीएम  के बाहर लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली.
  • मोदी के इस फैसले पर लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है.

    ज्यादातर एटीएम पर दिख रही है रात में भी भीड़

  • 500 और 1000 के नोट बंद होने की खबर सुनते ही लोगों में अफरा तफरी का माहौल छाया हुआ है.
  • अभी रात में भी पेट्रोल पंप और एटीएम पॉइंट्स के बाहर भीड़ लगी हुई है.
  • रात में भी CDM से पैसा निकालने लोग अपने घरों से निकलते दिख रहे हैं .
  • जनता में रोष साफ़ नज़र आ रहा है बाकि आने वाला वक़्त सब बयाँ करेगा.
  • सड़कों पर अफरा तफरी का माहौल है पर पुलिस हर जगह से नदारद नजर आ रही है.
  • कल और परसों रहेंगे एटीएम बंद इसलिए लोगों में पैसे निकालने की होड़ मची है.
  • काले धन का सफाया करने में मोदी का ये कदम कितना कारगर होगा ये तो वक़्त बताएगा.
  • पर आम जनता इस फैसले से दिक्कत में साफ़ नज़र आ रही है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें