उत्तर प्रदेश की पूर्व समाजवादी सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रजापति की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, एक महिला के साथ गैंगरेप और उसी महिला की नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ के आरोपों के मामले में गायत्री प्रजापति की जमानत रद्द हो गयी है।
गायत्री को जमानत देने वाले जज पर भी गिरी गाज:
- सपा नेता गायत्री प्रजापति के मामले में गायत्री प्रजापति की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
- इतना ही नहीं गायत्री प्रजापति को गैंगरेप और नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में जमानत देने वाले जज पर भी गाज गिर गयी है।
- गायत्री को जमानत देने वाले जज को हाई कोर्ट ने सस्पेंड कर दिया है।
- गौरतलब है कि, बीते 25 अप्रैल को पाक्सो अदालत में विशेष जज ने मामले की सुनवाई के बाद जमानत मंजूर कर दी थी।
- जिसके बाद राज्य सरकार ने HC में अपील कर जमानत को रद्द करवा दिया था।
- मामले में HC ने पाक्सो के विशेष जज ओपी मिश्रा को सस्पेंड कर दिया है।
- साथ ही साथ जज ओपी मिश्रा पर विभागीय जांच के भी आदेश कोर्ट द्वारा दिए गए हैं।
गायत्री जमानत के बाद गए फिर से जेल:
- गायत्री प्रजापति को 25 अप्रैल को जमानत मिल गयी थी, जिसके बाद अन्य दो मामलों में उन्हें १४ दिन रिमांड पर भेजा गया था।
- जिसके बाद राज्य सरकार की अपील के बाद गायत्री प्रजापति की जमानत को रद्द कर दिया गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#departmental inquiry ordered
#for granting bail Gayatri Prajapati
#Gayatri Prajapati
#Gayatri Prajapati in rape case
#OP Mishra
#OP Mishra suspended
#POCSO court special judge OP Mishra suspended
#POCSO court special judge OP Mishra suspended for granting bail Gayatri Prajapati
#special judge
#special judge OP Mishra
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार