Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊ पुलिस पर रोड पर ठेला लगाने वाले नाबालिग बच्चों को बेरहमी से पीटने का आरोप

उत्तर प्रदेश पुलिस के कारनामों की लिस्ट में अब एक और नया कारनामा जुड़ गया है. कभी यूपी पुलिस आम इंसान का एनकाउंटर कर उसे बीच सड़क पर गोली मार देती है तो कभी बदमाशों से मुठभेड़ में अपनी पिस्टल ने नहीं बल्कि मुंह की आवाज़ों से ठांय-ठांय के जरिये अपराध को रोकने का प्रयास करती है. 

अब प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक नया आरोप उनके सर मढ़ा है. बीते दिन ग़रीब नाबालिग़ बच्चों को बुरी तरह पीटने का आरोप लखनऊ पुलिस पर लगा है.

क्या है मामला: 

एक वीडियो सामने आया है जिसमें बच्चे दिख रहे हैं. रोते हुए उन बच्चों के शरीर पर जहाँ एक चोट के निशान हैं तो दूसरी तरफ उनकी रोज़ी रोटी का जरिया यानी उनका स्ट्रीट फ़ूड का ठेला, जो ज़मीन की धूल फांक रहा है.

लखनऊ के नरही क्षेत्र में बच्चे सड़क किनारे अपना खाने का ठेला लगा कर इज्ज़त के 4 पैसे कमाने की कोशिश करते हैं. लेकिन असंवेदन शील लखनऊ पुलिस को ये नागवार होता है और वह ठेला हटवाना चाहती है.

इसमें कोई बुराई नहीं है, ये पुलिस का काम है कि सड़क पर अतिक्रमण हटवाएं. बल्कि एक अच्छा नागरिक होने के नाते बच्चे हो या बड़े उन्हें ऐसा अतिक्रमण नहीं लगाना चाहिए लेकिन यहाँ पुलिस की उस कार्य शैली पर सवाल उठ रहा है कि अतिक्रमण हटवाये के लिए क्या बच्चों को इस बेरहमी से मारने की जरूरत थी?

उनकी रोज़ी रोटी का ज़रिया भी किया बर्बाद: 

और अगर वे ठेला नहीं हटाना चाहते थे तब भी उनको मारने के साथ उनकी रोज़ी रोटी के जरिए को बर्बाद करना उचित था?

बहरहाल पुलिस ने ये किया या नहीं किया और अगर किया तो क्यों किया ये तो जांच का विषय होना चाहिए, लेकिन आसपास के लोगों ने और पीड़ित बच्चों ने पुलिस पर आरोप लगाए है.

आरोप सही हैं या नहीं इससे ज्यादा ज़रूरी ये भी है कि आये दिन विवादों में रहने वाली पुलिस अपनी वर्दी पर इस तरीके से दाग़ लगने से रोके, क्योंकि इससे जनता का पुलिस प्रशासन से विश्वास उठने लगता है और ऐसे में आम जनता पुलिस के पास जाने से पहले कई बार सोचने को मजबूर हो जाती है.

वहीं पुलिस का विवादों से नाता यूपी सरकार के लिए भी मुसीबत बनता है क्योंकि पुलिस के रवैया का सीधा असर सरकार पर पड़ता है और जवाब देही सरकार की हो जाती है.

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की खबरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]

Related posts

बीकेटी में कार और ट्रक की भीषण टक्कर, एक की दर्दनाक मौत

Sudhir Kumar
6 years ago

जेल भरो आंदोलन से पहले भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेशर ने अपने साथियों के लिए जेल से जारी किया पत्र, लिखा उत्पीड़न और अपमान के चलते शुरु किया संघर्ष। बहरी सरकार से कोई भी दया की न करें अपील। कहा- जब तक आपको शासक न बना दूँ तब तक न रुकूँगा, न झुकूंगा, न बिकूँगा, आज भीम आर्मी करेगी जेल भरो आंदोलन। भीम आर्मी के 500 लोग भीम आर्मी संस्थापक की रिहाई को देंगे गिरफ्तारी, वही सहारनपुर कलेक्ट्रेट भीम आर्मी की गिरफ्तारी की घोषणा के बाद पुलिस कलेक्ट्रेट के बाहर पुलिस तैनात.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

दिवाली में बिजली सप्लाई बढ़ाएगा लेसा

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version