भदोही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने शातिर चेन स्नेचरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई
भदोही में पुलिस ने दो शातिर चेन स्नेचरों को गिरफ्तार करते हुए इसके पास से स्नेचिंग की गई दो चेन, दो तमंचा, आठ हजार कैश और बाइक बरामद किया है। गिरफ्तार चेन स्नेचरों ने जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में चेन स्नेचिंग की तीन घटनाओं को अंजाम दिया था।
जिले की दुर्गागंज थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनो स्नेचरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार आरोपी नीरज तिवारी और किशन पांडेय को अभ्यस्त चेन स्नेचर बताया गया है। पुलिस ने बताया ये पहले भी चेन स्नेचिंग के मामले में जेल जा चुके हैं। इनके गिरफ्तारी से जिले में हुई तीन घटनाओंका खुलासा हुआ है। आरोप है की इन दोनो ने जिले के ऊंज, गोपीगंज और चौरी थाना क्षेत्रों में स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था। इनके पास से दो चेन, दो तमंचा, आठ हजार रुपए, एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। एडिशनल एसपी राजेश भारती ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है इससे और भी कुछ खुलासे हो सकते हैं।
बाइट: राजेश भारती, एडिशनल एसपी, भदोही
Report:- Girish Pandey