यूपी चुनाव में पहले चरण का मतदान समाप्त हो चुका है. निर्धारित समय शाम 5 तक पोलिंग होनी थी. अब जो लाइन में लगे हैं केवल वही लोग मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. पश्चिमी यूपी के 15 जिलों में आज मतदान हो रहा था. वहीँ सरधना के सलावा गाँव में पोलिंग के दौरान बवाल हो गया.
सलावा संगीत सोम का गाँव है.
- बीजेपी विधायक संगीत सोम के गाँव में पोलिंग पार्टी को संगीत सोम के करीब 400 समर्थकों ने पोलिंग पार्टी को घेर लिया.
- डीएम और एसएसपी सलावा गाँव के लिए रवाना हो गए.
- मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
- वहां से संगीत सोम के समर्थकों को भागना पड़ा है.
- संगीत सोम के समर्थक बूथ पर हंगामा कर रहे थे.
- पुलिस ने पोलिंग बूथ घेरने वालों को जमकर पीटा।
- पुलिस के बल प्रयोग के बाद संगीत सोम के समर्थक वहां से भाग खड़े हुए.
- इसके पहले सरधना में भी संगीत सोम के पहुँचने पर बवाल हुआ था.
- आज पूरे दिन संगीत सोम चर्चा में रहे.
- सुबह इनके भाई को गन लेकर बूथ पर जाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था.