गोरखपुर विश्वविद्यालय (gorakhpur university students) के छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर आज जमकर उत्पात किया. विश्वविद्यालय परिसर में उन्होंने कई कर्मचारियों को बंधक बना लिया. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों के साथ बदसलूकी भी की.

पुलिस और छात्रों में हुई बहस:

  • मौके पर पहुंची पुलिस ने उनको समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रयास विफल रहा.
  • वहीँ छात्रों की पुलिस के साथ तीखी नोंक-झोंक भी हुई.
  • इसके बाद हालात काबू में करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
  • मौके पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर छात्रों को खदेड़ा.
  • जबकि छात्रों ने भी पुलिस पर पथराव कर अपना विरोध दर्ज किया.
  • अभी भी पुलिस और छात्रों के बीच झड़प जारी है.
  • विश्वविद्यालय परिसर के बाहर अब भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

https://www.youtube.com/watch?v=TZUW71REZNk&feature=youtu.be

पुलिस ने किया लाठीचार्ज:

  • इसके पहले आज डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने चुनाव को लेकर बयान दिया था.
  • उन्होंने कहा था कि चुनाव के लिए समय की घोषणा कुलपति करेंगे.
  • किसी प्रकार का प्रदर्शन नहीं हो और शांत माहौल में चुनाव होना चाहिए.
  • लेकिन चुनाव की मांग को लेकर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कर्मचारियों को ही बंधक बना लिया.
  • फलस्वरूप पुलिस को बीच में आना पड़ा लेकिन छात्रों ने पुलिस के साथ भी बहस की.
  • लाठीचार्ज में कई छात्रों को चोटें आयीं जबकि छात्रों की पत्थरबाजी में कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोट लगने की सूचना है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें