धरमदास निवासी लखाहीखास थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती, थाना सोनवा पर उपस्थित आकर लिखित सूचना दी कि किसी ने उसकी बेटी को भगा लिया है.
- उसने बताया कि मेरी पुत्री को हनुमान पुत्र छेदी द्वारा बहला-फुँसला कर भगा ले गया है.
- युवक लखाहीखास थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती का निवासी है.
- इस संबंध में थाना सोनवा में मु०अ०सं०-200/18 धारा 363, 366 भा०द०वि० व ¾ पाक्सो एक्ट व 3(2)5 SC/ST Act पंजीकृत किया गया।
- जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी जमुनहा श्री रोहित यादव की जा रही है।
- पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवस्तव द्वारा अपहृता की तत्काल बरामदगी हेतु टीम का गठन हुआ.
- प्रभारी निरीक्षक श्री यासीन खॉ के नेतृत्व में चौकी प्रभारी लक्ष्मननगर उप निरीक्षक शंभुनाथ उपाध्याय को लगाया गया.
- जिनके कुशल नेतृत्व व कड़ी मेहनत से अपहृता को दिनांक 05.09.2018 को सकुशल बरामद कर अभियुक्त हनुमान को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया
रिपोर्ट: पंकज वर्मा
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”स्थानीय ख़बरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें