Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पुलिस ने हाइवे लूटेरे गैंग के 25 हजार इनामी लुटेरे को किया गिरफ्तार

Gossaiganj police arrested 25 thousand prized highway gang looter

Gossaiganj police arrested 25 thousand prized highway gang looter

लखनऊ की थाना गोसाईगंज पुलिस ने आज अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता दर्ज करवाते हुए एक ऐसे लूटेरे को गिरफ्तार किया जो ना की सिर्फ लखनऊ बल्कि अमेठी जिले में भी लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने इसके ऊपर 25 हजकार का इनाम भी रखा था.

गोसाईंगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार:

मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में कुछ महीने पहले हुई 57 हज़ार के लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शख्स को आज राजधानी के गोसाईंगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसी शातिर लुटेरे ने अपने एक साथी के साथ मिलकर हजारों की लूट को अंजाम दिया था.
लुटेरे की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि लखनऊ के गोसाईगंज, मोहनलालगंज, नगराम, निगोहा के अलावा अमेठी के मुसाफिरखाना, जामो और धम्मौर क्षेत्रों में गिरफ्तार लुटेरा दर्जनों लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है.
पकडे गए अपराधी का नाम प्रशांत पांडेय उर्फ़ गोलू है जो की अमेठी जिले का रहने वाला है. बता दें कि अपराधी के ऊपर लखनऊ पुलिस ने 25 हज़ार का इनाम भी रखा था.

दो साथियों की खोज:

एसएसपी के मुताबिक़ मोहनलालगंज में हुई लूट भी इसी लुटेरे ने की थी और हाइवे पर 57 हज़ार रुपये छीन कर भगा था. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गयी आल्टो कार सहित एक तमंचा, 5 कारतूस, लूट का 4000 रुपये व मोबाइल बरामद किया है.
एसएसपी दीपक कुमार ने कहा कि इसके दो और साथी है. जिनकी तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि ये गैंग हाइवे लूटेरे गैंग नाम से प्रसिद्द है, जो की सिर्फ हाइवे पर चलने वाले लोगो को निशाना बनाता है.
बता दें कि इस शातिर लुटेरे को गोसाईगंज और क्राइम ब्रांच कि पुलिस टीम ने देर रात गोसाईगंज के अहिमामऊ से गिरफ्तार किया है.

Related posts

पड़ोसी से प्रताड़ित महिला पहुंची जनता दरबार में, जमीनी विवाद में पड़ोसी करता है प्रताड़ित, महिला दुधमुहे बच्चे के साथ पहुंची जनता दरबार, पड़ोसी पर बच्चो को पीटने का लगाया आरोप, महिला का आरोप पुलिस नहीं कर सुनवाई, कई बार सीएम से लगा चुकी है फरियाद, सीएम ने दिया था कार्रवाई का भरोसा, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, इस बार सुनवाई नही हुई तो करूंगी आत्मदाह।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

एलयू प्रशासन ने जज की बेटी की काउंसलिंग में किया खेल!

Sudhir Kumar
7 years ago

राज्यसभा में कौन होगा सपा का नेता? संसदीय बोर्ड की बैठक में हुआ मंथन!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version