उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने आज 25 हजार के इनामी बदमाश को धर दबोचा. इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेढ़ भी हुई जिसमें 2 पुलिस कर्मी जख्मी हो गये. वहीं 2 बदमाश फरार भी हो गये.
2 पुलिस के जवान मुठभेढ़ में हुए जख्मी:
बहराइच जिले में पुलिस और बदमशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. जबकि, पुलिस के दो जवान भी जख्मी हुए हैं. गोली गलने के बाद बदमाश को हिरासत में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया गया वहीं घायल पुलिस कर्मियों को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि जिस बदमाश को गोली लगी है, उसका नाम रामविलाश उर्फ लप्पू है और उसपर 25 हजार का इनाम भी घोषित है. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. जिसके बाद अब पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में लग गयी है.
तमंचा और कारतूस बरामद:
पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया बदमाश लखीमपुर खीरी का रहने वाला है. मुठभेढ़ के बाद हिरासत में लिए गये बदमाश के पास से 315 बोर का तमंचा और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
गौरतलब हैं की पुलिस और बदमाशों के बीच आज बहराइच ले खैरीघाट इलाके के एकघरवा में मुठभेड़ हुई.