पुलिस की गिरफ्त में इंस्पेक्टर सुबोध हत्याकांड का मुख्य आरोपी प्रशांत नट
बुलंदशहर में इंस्पेक्टर सुबोध की गोली मारकर हत्या करने का आरोपी प्रशांत नट को बीते दिन बुलंदशहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम ने उसे बुलंदशहर- नोएडा बॉर्डर से किया गिरफ्तार। प्रशांत नट ने भी इंस्पेक्टर की हत्या करने की बात पुलिस की पूछताछ में स्वीकार कर लिया है। कि इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या उन्हीं की पिस्टल से उसने की थी।
- वही एसएसपी ने यह भी बताया कि हिंसा में घिरने पर इंस्पेक्टर ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई जो सुमित को लगी थी।
- साथ ही बताया कि कलुआ ने इंस्पेक्टर के सिर में कुल्हाड़ी मारी थी, कलुआ अभी फरार है।
- हत्याकांड में प्रयोग की हुई पिस्टल अभी बरामद नहीं हुई है।
- कलुआ ने सिर में कुल्हाड़ी से प्रहार किया, अन्य लोगों ने पथराव किया। प्शां
- त नट ने इंस्पेक्टर की कौली भरने के बाद पिस्टल छीनकर उन्हें गोली मार दी थी।
इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह ने आत्मरक्षार्थ में चलाई थी गोली
गुरुवार शाम प्रशांत नट समेत कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर चिंगरावठी पुलिस चौकी पर घटनास्थल पर एसएसपी के नेतृत्व पुलिस अधिकारियों ने क्राइम सीन दोहराया। एसएसपी की मौजूदगी में प्रशांत नट ने बताया कि उसने कैसे इंस्पेक्टर को गोली मारी थी। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि उपद्रवियों से घिरने और पथराव पर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई थी।
- इंस्पेक्टर की गोली लगने से ही सुमित की मौत हुई थी।
प्रशांत नट की गिरफ्तारी पर आईजी पहुंचे बुलंदशहर
हिंसा में मारे गए सुमित के भाई-पिता ने एसएसपी को डाक से भेजे शपथ पत्रों में कहा है कि इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह ने सुमित को गोली मारी थी। सुमित पर चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार समेत पांच पुलिसकर्मियों ने हमला किया था। शपथ पत्र में कहा गोली लगने के बाद घायल अवस्था में सुमित ने उन्हें इसकी जानकारी दी थी।
- विवेचना में इसे बयान के रूप में दाखिल करने की मांग की गई है।
- स्याना हिंसा की एसआईटी जांच कर रहे आईजी मेरठ रेंज रामकुमार ने गुरुवार को पुलिस लाइन में एसएसपी, एसपी सिटी और एसपी क्राइम के साथ बैठक की।
- बताया जाता है कि प्रशांत नट के पकड़े जाने पर ही आईजी यहां पहुंचे और उससे एक घंटे तक पूछताछ की।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]