उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सनसनीखेज दुस्साहसिक और ख़ौफ़नाक गुदड़ी बाजार ट्रिपल मर्डर में 10 साल से फरार एक हत्यारोपी को मेरठ पुलिस ने मुंबई से धर दबोचा है। आरोपी पर पुलिस ने 25 हज़ार रुपये इनाम घोषित किया था।
हत्या का आरोपी मुंबई के औरंगाबाद में कपड़े का कारोबार करते हुए पुलिस से बच रहा था। पुलिस सूत्रों की मानें तो मोबाइल कॉल के जरिए हत्यारोपी को ट्रेक किया गया और इसके बाद धर दबोचा। जिसके बाद उसे देर रात मेरठ लाया गया.
क्या है मामला:
मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र के गुदरी बाजार मोहल्ले में 23 मई 2008 को ट्रिपल मर्डर घटना को अंजाम दिया था। मेरठ कॉलेज के छात्र सुनील ढाका निवासी जागृति विहार, पुनीत गिरी निवासी परीक्षितगढ़ रोड और सुधीर उज्जवल निवासी शिरसली बागपत की हाजी इज़लाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी.
इसके बाद तीनों की लाश एक कार में भरकर बागपत के बालैनी गांव के जंगल में हिंडन नदी के किनारे छोड़ दिया गई थी। 24 मई की सुबह इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ।
मामला दो समुदाय से जुड़ा होने पर शहर में आक्रोश के साथ माहौल तनावपूर्ण हो गया था। हत्याकांड के विरोध में शहर के बाजार बंद कर दिए गए थे।
पुलिस ने हाजी इज़लाल व उसके चारों भाइयों को जेल भेजा था। पुलिस ने हाजी इज़लाल समेत 12 लोगों की गिरफ्तारी की थी। वहीं एक आरोपी फरार हो गया था.
जिसका पता 10 साल बाद पुलिस ने लगा कर उसे मुंबई से गिरफ्तार कर लिया और मेरठ ले लाये.