जौनपुर: दस हजार इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
जौनपुर- पुलिसअधीक्षक के निर्देश पर एंव सीओ के पर्यवेक्षण में अपराध एंव अपराधियो के रोक थाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पवारा थाने के पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब मीरगंज में वांछित दस हजार इनामी आरोपी को बधवा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
- बताते है कि चंदौली जनपद के निडिलपुर गाव निवासी गोबिंद यादव पुत्र हृदय नरायन अपने तीन अन्य साथियों के साथ क्षेत्र में पशु स्वामियों में दहशत फैलाकर पशुओ की चोरी करता था।
- जिसके बाद उक्त के खिलाफ मीरगंज थाना क्षेत्र पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ था।
- जिसके बाद उक्त थाने में गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसके ऊपर दस हजार का इनाम घोषित किया गया था।
- जिसके बाद आरोपी लगातार भागता फिरता रहा।
- सोमवार को सुबह पवारा पुलिस को मीरगंज के इनामी आरोपी के बधवा में होने की सूचना मिलते ही हरिप्रकाश यादव अपने हमराहियों के साथ बड़े ही गुपचुप के साथ जाल बिछा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
- सोमवार को सीओ विजय कुमार सिंह ने पत्रकार वार्ता कर मामले की खुलासा करते हुए बताया कि उक्त आरोपी अपने तीन अन्य साथियों के साथ मीरगंज क्षेत्र व अगल बगल क्षेत्र में पशु स्वामियों में दहशत फैलाकर चोरी करता था।
- जिसे पवारा पुलिस थानाध्यक्ष हरि प्रकाश यादव,कांस्टेबल संजय यादव व अनूप कुमार सिंह द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- आरोपी के खिलाफ गोबध अधिनियम एंव गैंगेस्टर तहत मुकदमा पंजीकृत है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]