जिले के मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने रविवार को देर शाम मुखबिर सूचना पर बाइक सवार तीन एटीएम चोर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गए आरोपियों में एक सरायख्याजा थाने का टापटेन अपराधी भी शामिल है। वही आरोपियों के पास से पुलिस ने दो बाइक, आठ हजार नगद सहित नौ अलग अलग बैंको के एटीएम कार्ड बरामद किया।
मदद के बहाने एटीएम,बदल लेते थे:
नगर में बढ़ती एटीएम चोरी की घटनाओं को देखते हुए कोतवाली पुलिस कई दिनों से नगर में स्थित एटीएम के आसपास मुखविर से निगरानी करवा रही थी। कोतवाली पुलिस को मिली जानकारी के तीन लड़के अलग अलग बाइक से हेलमेट लगाकर एटीएम में मदद के बहाने एटीएम बदल लेते है और घटना को अंजाम देते है।
सूचना पर अलर्ट थी पुलिस:
रविवार देर शाम कोतवाल अनिल कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ मुंगराबादशाहपुर तिराहे पर गाड़ियों की जाँच कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तीन संदिग्ध युवक नगर से मुगराबादशाहपुर तिराहे की तरफ जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई.
पुलिस ने पकड़कर की पूछताछ:
थाने में मौजूद इंस्पेक्टर, एसआई एंव कास्टेबल को बुलाकर वाहन सुरक्षा तगड़ी कर चेकिंग करने लगे। कुछ समय बाद ही दो बाइक सवार तीन युवक पहुंचे और पुलिस देखते ही घबरा कर इधर उधर से भागने का प्रयास करने लगे। इस दौरान युवकों को चेहरा पसीना से भीग गया। कुछ दूर पर दौड़ाकर पुलिस ने तीनो युवकों को पकड़ उनसे पूछताछ करने लगी।
पूछताछ के दौरान पकड़े गए|:
पुलिस की पूछताछ के दौरान युवको द्वारा सही उत्तर न दे पाने पर जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो सभी एटीएम चोर निकले जो कि अलग अलग स्थानों पर एटीएम बदलकर कर पैसा निकलते थे।
पकड़े गए आरोपियों पुलिस की पूछताछ के दौरान बताया की नगर के मुंगराबादशाहपुर तिराहे स्थित एटीएम से 24 जुलाई 18 को 33 हजार, सिकरारा बाजार स्थित एटीएस से 22 जून 18 को 75 हजार, गुलजारगंज स्थित एटीएम से 20 अप्रैल 18 एक लाख 75 हजार तथा टेकारी स्थित एटीएम से 16 अप्रैल 17 को 78 सौ रुपया कार्ड बदलकर रुपये निकालने की बात स्वीकार किया।
थाना के टॉपटेन अपराधियों में शामिल:
कोतवाली पुलिस ने बताया की गिरफ्तार मुख्य आरोपी राजीव गौतम पुत्र रामबली निवासी लफ़री थाना सरायख्याजा जिला जौनपुर जो सरायख्याजा थाना के टॉपटेन अपराधियों में शामिल है। जिसके ऊपर जिले के अलग अलग थानों लूट, छिनैती, फ्राड समेत कुल तेरह मुकदमे दर्ज है।
उसके अलावा उसके दो अन्य सहयोगी अंकुर सिंह पुत्र सुभाष सिंह निवासी सहजनपुर थाना मांधाता जिला प्रतापगढ़ एंव जितेंद्र कुमार पुत्र रमई सरोज निवासी महमूदपुर छिन्नपुर थाना मऊवाईमा जिला इलाहाबाद को गिरफ्तार किया।
अभियुक्तों के पास से 9 एटीएम बरामद:
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने आठ हजार नगद, दो बाइक एंव नौ अलग अलग बैंक का एटीएम बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल अनिल कुमार सिंह के अलावा इस्पेक्टर हंसा लाल यादव, इंस्पेक्टर श्याम दास वर्मा, एसआई विवेका नन्द, कास्टेबल प्रभुनाथ, ओमप्रकाश सिंह, बालमुकुंद दुबे एंव उमाशंकर मौजूद रहे।
रिपोर्ट: तन्मय बरनवाल
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”स्थानीय ख़बरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]