उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर में कुछ दिन पहले पुलिस को फौजी द्वारा पीटने का वीडियों वायल हुआ था जिसके बाद पुलिस पर आरोप लगा कि उन्होंने उक्त फौजी और उसके एक साथी को पुलिसकर्मियों से मारपीट कर पिस्टल लूटने का प्रयास करने के आरोप में जेल भेज दिया.
मगर अब मामले में नया मोड उस वक्त आ गया जब पुलिस कर्मियों द्वारा पहले फौजी को पीटने और बाद में आत्मराक्षार्थ फौजी द्वारा पुलिसकर्मियों को पीटने का एक और वीडियों वायरल हो गया।
परिजनों ने की एसएसपी से पुलिसकर्मियों की शिकायत:
अब वायरल वीडियों के आधार पर फौजी के परिजनों ने एसएसपी से आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। वहीं क्योंकि मामला पुलिसकर्मियों द्वारा फौजी की पिटाई का है तो पुलिस के आला अधिकारी भी कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नही है।
जहांगीराबाद में रहने वाले फौजी बंटी के परिजन आज बुलन्दशहर के एसएसपी कार्यालय पर न्याय की गुहार लेकर पहुंचे. फौजी के परिजनों ने आरोप लगाया कि बुलन्दशहर के जहांगीराबाद पुलिस की यूपी 100 पुलिस वैन पर तैनात पुलिसकर्मियों ने फौजी बनती को पहले तो पीटा और इसके बाद उसपर पुलिस से मारपीट व उनका रिवाल्वर लूटने के प्रयास करने का मामला दर्ज कर दिया.
क्या है मामला:
दरअसल जहांगीराबाद में रहने वाला फौजी बंटी फौज से छुटटी पर अपने घर आया हुआ था. 22 जुलाई को जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में तैनात डायल 100 पुलिस पीसीआर वैन पर तैनात पुलिसकर्मियों को पीटने का वीडियों वायरल हुआ तो पीसीआर वैन पर तैनात एएसआई राजेन्द्र शर्मा ने बंटी व विपनेश के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर दी और आनन फानन में विपनेश को जेल भेज दिया था।
पुलिस एफआईआर की मानें तो यूपी 100 पुलिस वैन के आगे बाइक लगाकर पुलिसकर्मियों को फौजी बंटी शराब के नशे में गालियां दे रहा था, जिसकों लेकर पुलिसकर्मियों और फौजी के बीच मारपीट हुई थी।
मामले में आज नया मोड उस वक्त आ गया जब बंटी फौजी की पुलिसकर्मियों द्वारा पीटाई किये जाने का वीडियों वायरल हो गया। वायरल वीडियों फौजी के परिजनों ने पुलिस के अधिकारियों को दिखा पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की।