Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

छेड़छाड़ की शिकायत पर पुलिस ने परिवार को पीटा, नाबालिग की जबरन कराई शादी

Police Beaten family over Complaint of Tampering Forced Marriage To Minor Girl

Police Beaten family over Complaint of Tampering Forced Marriage To Minor Girl

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला में परिवार ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि वह छेड़छाड़ की शिकायत लेकर थाने गए थे। यहां पुलिसकर्मियों ने परिवार के साथ अभद्रता की। इतना ही नहीं सिपाहियों ने परिवार की पिटाई करने के साथ नाबालिग लड़की को जबर्दस्ती अपने साथ ले जाकर शादी करा दी। पीड़ित पिता एसपी के पास पहुंचा तो अधिकारियों के कान खड़े हुए। एसपी राहुल राज के अनुसार, उन्होंने पूरे मामले की जांच सीओ को सौंपी है। सीओ की जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

जानकारी के मुताबिक, घटना फतेहपुर के जहानाबाद थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव की है। यहां गांव में रहने वाले एक शख्स की दो बेटियां हैं। पीड़ित की छोटी बेटी को गांव का ही एक लड़का कई दिनों से तंग कर रहा था। बीते रविवार को जब लड़की के माता-पिता खेतों में सिंचाई कर रहे थे, तभी लड़की से फिर छेड़छाड़ की गई। लड़की ने पुलिस कंट्रोल रूम पर इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोप है कि सिपाही दयाशंकर ने 17 वर्षीय लड़की और उसकी बड़ी बहन को जबरन गाड़ी में बैठा लिया और गांव के बाहर पहुंचा।

विरोध करने पर लड़की की बड़ी बहन से अभद्र हरकतें भी की गईं। गांव के बाहर मौके पर ही पंचायत बुलाई गई। पंचायत ने फरमान सुनाया कि लड़की की शादी मंदिर में लड़के से करा दी जाए। जानकारी मिलने पर लड़की के माता-पिता भागते हुए वहां पहुंचे और फरमान का विरोध किया तो बौखलाए पुलिसवालों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। दूसरी तरफ लड़के को बुला मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई। शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंचे पीड़ित पिता ने लड़की के जन्म प्रमाणपत्र दिखाए। इसके बाद एसपी ने पूरे मामले की जाँच सीओ को सौंपी है। हालांकि ये घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

कारागार राज्य मंत्री ने खुद उड़ाई जेल मैनुअल की घज्जियाँ!

Mohammad Zahid
8 years ago

देवरिया -सी बी आई की चार सदस्यीय टीम देवरिया पहुंची

kumar Rahul
7 years ago

महाराष्ट्र के बाद यूपी को अस्थिर करने की कोशिश, हाई अलर्ट जारी

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version