पुलिस ने पूर्व मंत्री के संरक्षण में चल रहे नकली शराब के कारोबार का किया पर्दाफाश
गोरखपुर। पुलिस ने पूर्व मंत्री पप्पू जायसवाल के संरक्षण में चल रहे नकली शराब के कारोबार का पर्दाफाश किया है। इस धंधे में शामिल पांच लोग गिरफ्तार किए गए हैं। उनके पास से नकली शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली रेक्टीफाइड स्प्रिट, 31 शीशी नकली शराब, बारकोड स्टीकर, एक तमंचा और बड़ी मात्रा में खाली शीशी और ढक्कन बरामद हुआ है। बेलीपार क्षेत्र निवासी नकली शराब के चर्चित कारोबारी अर्जुन जायसवाल और उसका भतीजा विशाल भी इस कारोबार में शामिल थे। उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि बेलीपार के थानेदार अनिल सिंह अपनी टीम के साथ सेवाई बाजार में वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बाइक सवार एक युवक के पास से 40 लीटर रेक्टीफाइड स्प्रिट के साथ गिरफ्तार किया। उसकी पहचान गगहा क्षेत्र के भलुआन निवासी दिलीप सिंह के रूप में हुई।
- उससे पूछताछ में नकली शराब के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ।
- दिलीप सिंह से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने बाद में विभिन्न स्थानों पर की छापेमारी।
- छापेमारी में महराजगंज जिले के आमकोट, बृजमनगंज निवासी सुनील कुमार कन्नौजिया, पनियरा क्षेत्र के बरगदवां निवासी धलेंद्र राय और कप्तानगंज, कुशीनगर के गाडरवाड निवासी लक्ष्मण गुप्त सहित चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया।
माफियाओं के विरुद्ध दर्जन भर से भी अधिक दर्ज है मुकदमें
आरोपितों से पूछताछ में मिली जानकारी का हवाला देते हुए पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ने बताया कि वे सभी पूर्व मंत्री पप्पू जायसवाल के ठेके वाली देशी शराब की दुकानों में काम करते हैं। पप्पू जायसवाल और उनके मैनेजर देवेंद्र सिंह के कहने पर रेक्टीफाइड स्प्रिट से शराब तैयार करते हैं और उनके ठेके की दुकान से इसे बेचते हैं। डंवरपार, बेलीपार के अर्जुन जायसवाल और उसका भतीजा विशाल जायसवाल, रेक्टीफाइड स्प्रिट की खेप उपलब्ध कराते हैं। बता दें कि इससे पहले भी अर्जुन और विशाल का नाम नकली शराब के कारोबारियों को रेक्टीफाइड स्प्रिट उपलब्ध कराने के मामले में नाम आ चुका है। उनके विरुद्ध दर्जन भर से अधिक मुकदमें भी दर्ज हैं, लेकिन हर मुकदमे में उन्होंने गिरफ्तारी के विरुद्ध स्टे ले रखा है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]