Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पुलिस ने पूर्व मंत्री के संरक्षण में चल रहे नकली शराब के कारोबार का किया पर्दाफाश

liquor

liquor

पुलिस ने पूर्व मंत्री के संरक्षण में चल रहे नकली शराब के कारोबार का किया पर्दाफाश

गोरखपुर।  पुलिस ने पूर्व मंत्री पप्पू जायसवाल के संरक्षण में चल रहे नकली शराब के कारोबार का पर्दाफाश किया है। इस धंधे में शामिल पांच लोग गिरफ्तार किए गए हैं। उनके पास से नकली शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली रेक्टीफाइड स्प्रिट, 31 शीशी नकली शराब, बारकोड स्टीकर, एक तमंचा और बड़ी मात्रा में खाली शीशी और ढक्कन बरामद हुआ है। बेलीपार क्षेत्र निवासी नकली शराब के चर्चित कारोबारी अर्जुन जायसवाल और उसका भतीजा विशाल भी इस कारोबार में शामिल थे। उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि बेलीपार के थानेदार अनिल सिंह अपनी टीम के साथ सेवाई बाजार में वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बाइक सवार एक युवक के पास से 40 लीटर रेक्टीफाइड स्प्रिट के साथ गिरफ्तार किया। उसकी पहचान गगहा क्षेत्र के भलुआन निवासी दिलीप सिंह के रूप में हुई।

माफियाओं के विरुद्ध दर्जन भर से भी अधिक दर्ज है मुकदमें

आरोपितों से पूछताछ में मिली जानकारी का हवाला देते हुए पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ने बताया कि वे सभी पूर्व मंत्री पप्पू जायसवाल के ठेके वाली देशी शराब की दुकानों में काम करते हैं। पप्पू जायसवाल और उनके मैनेजर देवेंद्र सिंह के कहने पर रेक्टीफाइड स्प्रिट से शराब तैयार करते हैं और उनके ठेके की दुकान से इसे बेचते हैं। डंवरपार, बेलीपार के अर्जुन जायसवाल और उसका भतीजा विशाल जायसवाल, रेक्टीफाइड स्प्रिट की खेप उपलब्ध कराते हैं। बता दें कि इससे पहले भी अर्जुन और विशाल का नाम नकली शराब के कारोबारियों को रेक्टीफाइड स्प्रिट उपलब्ध कराने के मामले में नाम आ चुका है। उनके विरुद्ध दर्जन भर से अधिक मुकदमें भी दर्ज हैं, लेकिन हर मुकदमे में उन्होंने गिरफ्तारी के विरुद्ध स्टे ले रखा है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

बीजेपी विधायिका सावित्री कठेरिया को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी

Desk
5 years ago

पेयजल समस्याः एक्सईएन को बंधक बना गंदे पानी से नहलाया

Bharat Sharma
6 years ago

बरेली- भूख से महिला की मौत

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version