राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में शुक्रवार को यूको बैंक की गोसाईगंज शाखा में कैशियर राहुल सिंह (40) की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस नामजद आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इंस्पेक्टर रवींद्र नाथ राय के मुताबिक बैंक के भीतर और गोसाईगंज से राहुल के घर तक जहां-जहां कैमरे लगे हैं, उनकी पड़ताल की जा रही है। पीड़ित परिवार ने आरोपितों पर राहुल की हत्या का आरोप लगाते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि पांचों आरोपितों की तलाश में छापेमारी की गई है।
बता दें कि पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शनिवार दोपहर में शव परिवार को सौंप दिया था। परिवारीजन शव लेकर वृंदावन कालोनी सेक्टर आठ स्थित राहुल के भाई रोहित के घर पर पहुंचे। रोहित भी बैंककर्मी हैं। रोहित के घर पर उनके रिश्तेदार, माता पिता और अन्य परिवार के सदस्य मौजूद थे। बार-बार पिता के बारे में पूछ रही राहुल की मूकबधिर मासूम बेटी पिता का शव देखकर रो पड़ी। पिता अजयपाल सिंह शव लेकर पैतृक निवास उन्नाव के धनकुआं जाने लगे, जिसपर उनकी बेटी ने उन्हें वहां से जाने मना किया। हालांकि पिता बेटे का शव लेकर रवाना हो गए और बक्सर स्थित शमशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।
राहुल के भाई रोहित के मुताबिक उनका परिवार उन्नाव के निहाल खेड़ा मजरे धनकोटी का रहने वाला है। उनके पिता रायबरेली के रतापुर में रहते हैं। रोहित ने बताया कि उनके परिवार की गांव के ही पड़ोसी तेज बहादुर सिंह और उसके तीन बेटे लोकेंद्र, मानवेंद्र व पप्पू तथा शिवशंकर वर्मा से पुरानी रंजिश चली आ रही है। आरोप है कि आरोपितों ने उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। यही नहीं आरोपित पक्ष सामूहिक दुष्कर्म की फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराकर उन्हें जेल भेजने की धमकी भी देते रहते हैं।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]