बरसाना में पुलिस ने नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी
मथुरा-
अलीगढ़ जनपद में हुए शराब कांड में एक सैकड़ा मौतों के बाद थाना पुलिस ने बरसाना कस्बा में बन रही अबैध नकली शराब की तीस पेटी के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और शराब बनाने वाले उपकरण जप्त किये गए है।
गुरुवार को मुखविर की सूचना पर थाना पुलिस ने कस्बा बरसाना के मैंन बाजार में छापा मार कार्यवाही की गई। बाजार में भारी पुलिस बल देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया और कुछ दुकानदार अपनी अपनी दुकानों को बंदकर भाग गए। मैंन बाजार की एक दुकान में अंदर रखी अवैध शराब की लगभग तीस पेटी बरामद की गई और तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई वहीं नकली शराब बनाने वाले उपकरण भी जप्त किये गए। पकड़े गए तीनों लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है नकली शराब के अवैध कारोबार में जुड़े लोगों की जानकारी जुटा रही है। पुलिस अभी तीनों लोगों से हर एंगल से पूछताछ कर कार्यवाही की कड़ी को आगे बढ़ाएगी क्योंकि बरसाना पुलिस इस मामले से जुड़े हर तथ्य को जुटाने में कोई कोर कसर छोड़ना नही चाहती। मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि पकड़ी गई तीनों लोगों पर पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा।
Report – Jay