लोकसभा चुनावों का बिगुल बजते ही आचार संहिता के अनुपालन में चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत यूपी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। चार साल तक गहरी नींद में सोने वाली पुलिस की नींद लोकसभा या विधानसभा चुनाव में टूट जाती है। शायद यही वजह है कि चुनाव खत्म होने के बाद ना तो पुलिस को कोई अवैध असलहे की फैक्ट्री मिलती है ना ही शराब का जखीरा मिलता है। इतना ही नहीं पुलिस को गाड़ियों से कैश भी नहीं मिलता है। लेकिन अब पुलिस कई खुलासे करते हुए खूब वाहवाही बटोर रही है।
ताजा मामला रायबरेली जिला के मिल एरिया थाना क्षेत्र के छाजलापुर क्षेत्र का है। यहाँ पुलिस ने पूर्व विधायक के घर के पीछे से अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। मौके पर सात लोगों को गिरफ्तार कर एक जाइलो कार बरामद की गई है। नकली शराब की बोतलों पर सरकारी ब्रांड का लेबल और बार कोड लगाकर बाजार में बेचा जा रहा था। पुलिस को मौके से बार कोड, स्टिकर और बोतलों के ढ़क्कन बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूरे मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है। जखीरा पकड़े जाने के बाद जिला के अन्य शराब माफिया अंडरग्राउंड हो गए हैं।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]