उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तिथियाँ घोषित हो चुकी हैं. जिसके बाद 4 जनवरी से प्रदेश भर में आचार संहिता लागू कर दी गई है.प्रदेश में आचार संहिता लगते ही पुलिस भी सतर्क नजर आ रही है. इसी के चलते शाहजहाँपुर में आज एसपी सिटी कमल किशोर , सीओ सिटी अवनीशवर चंद्र श्रीवास्तव ,सिटी मजिस्ट्रेट और इंस्पेक्टर कोतवाली ने भारी पुलिस बल के साथ नैशनल हाईवे 24 पर चेकिंग अभियान चलाया. इस चेकिंग अभियान में चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहन की चेकिंग की गई. इस दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली गाड़ियों से झंडे और हूटर हटवाए.
पुलिस प्रशासन ने अपराधियों की धरपकड़ की रफ़्तार बढ़ाई
- यूपी के शाहजहांपुर में आचार संहिता के लगातार उल्लंघन का मामला सामने आ रहा है.
- ऐसे में आज शाहजहाँपुर का पुलिस प्रशासन काफी सतर्क और सख्त नज़र आया.
- शाहजहाँपुर में आज एसपी सिटी कमल किशोर , सीओ सिटी अवनीशवर चंद्र श्रीवास्तव ,सिटी मजिस्ट्रेट और इंस्पेक्टर कोतवाली ने भारी पुलिस बल के साथ नैशनल हाईवे 24 पर चेकिंग अभियान चलाया.
- इस चेकिंग अभियान में पुलिस ने चार पहिया और दो पहिया वाहनों की चेकिंग की.
- चेकिंग के दौरान कुछ गाड़ियां आचार संहिता का उल्लंघन करती नजर आई.
- लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे उनकी दाल नही गली.
- कुछ वाहनों पर राजनीतिक पार्टियों के चुनाव चिन्ह के झंडे लगे थे जिनको तुरन्त हटवाया गया.
- एसपी सिटी का कहना है कि चेकिंग अभियान आगे भी सुचारू रूप से जारी रहेगा.
- बता दें कि एक गाङी पर बीजेपी का झंडा के साथ साथ हूटर लगा हुआ पाया गया
- लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाई तो नेता जी ने झंडा और हूटर दोनों उतार दिए
- बता दें कि आज शाहजहांपुर में कई जगहों पर चेकिंग अभियान चलाकर कई गाड़ियों के चालान न भी किए गए.
- एसपी सिटी कमल किशोर ने बताया कि इस चेकिंग अभियान का मकसद चुनाव में लोगों को प्रलोभित करने के लिए इस्तेमाल होने वाली शराब ,पैसा या ऐसी सामग्री जो आपत्तिजनक हो उसको बरामद करना है.
ये भी पढ़ें :बीजेपी मंत्री ने की अखिलेश और मुलायम के एक होने की कामना !