उतर प्रदेश के बस्ती जिले के पुलिस लाइन के शहीद स्मारक स्थल में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आज देश भर के 566 शहीद पुलिस कर्मियों को भाव भीनी श्रद्धांजलि दी गयी।
इस अवसर पर आयोजित शोक परेड में पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र आशुतोष कुमार, पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/ थाना प्रभारी व पुलिस लाइन के समस्त अधिकारी/ कर्मचारी गणों द्वारा कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस सत्र में हुए 566 पुलिस कर्मी शहीद:
गौरतलब है कि देश भर के शहीद पुलिस कर्मियों की याद में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन होता है।
इस कार्यक्रम के दौरान एक सितंबर से अगले साल 31 अगस्त तक शहीद हुए पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाती है।
इस साल इस अवधि के दौरान पूरे देश में 566 पुलिस कर्मी शहीद हुए, जिसमें से 135 पुलिस कर्मी उत्तर प्रदेश के थे।
यूपी के 135 पुलिस कर्मी शहीद:
यूपी के इन शहीद पुलिस कर्मियों में एक इंस्पेक्टर, 12 सब इंस्पेक्टर, 7 विशेष श्रेणी उप निरीक्षक, दो एसआईएम, एक एएसआईएम, 12 मुख्य आरक्षी, 5 आरक्षी चालक और 95 आरक्षी शामिल थे।
इन सभी की याद में सुबह पुलिस लाइन के शहीद स्मारक स्थल पर शोक परेड का आयोजन हुआ।
इसके बाद पुलिस डी आई जी,एसपी, अपर एसपी, सीओ, एसओ और पुलिस लाइन व पुलिस कार्यालय के सभी पुलिस कर्मियों ने शहीद स्मारक स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।