उत्तर प्रदेश पुलिस में कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए सीधी भर्ती 2016 में धांधली का आरोप लगाते हुए दर्जनों बेरोजगार युवाओं ने शुक्रवार सुबह वीवीआईपी गेस्ट हॉउस के बाहर जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
- मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हो सका।
- बेरोजगार युवा यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से इस भर्ती में जांच करवाकर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
समाजवादी सरकार पर लगाए आरोप
- अभ्यर्थियों ने अधिकारियों को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए सीधी भर्ती 2016 में हुई धांधली में उत्तर प्रदेश समाजवादी सरकार एवं उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ ने विशेष जाति वर्ग को प्राथमिकता देकर उनको नौकरी देने की सारी हदों की सीमा लांघ दी है।
#लखनऊ : अपनी मांगों को लेकर VVIP गेस्ट हाउस के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं कंप्यूटर ऑपरेटर! @myogiadityanath @CMOfficeUP @UPGovt pic.twitter.com/XZIYaArQQo
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 24, 2017
- जिससे हम संघर्षशील युवाओं को अच्छे अंक अर्जित करने के पश्चात भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया जो न्यायहित में उचित नही है और जिससे हम संघर्षशील युवाओं का हनन होता आया है।
- अभ्यर्थियों का कहना है कि हमनें इस भर्ती में कम्प्यूटर लिखित परीक्षा, कम्प्यूटर टंकण परीक्षा, डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन इन सभी चरणों को पूरा किया लेकिन अन्तिम परीक्षा परिणाम से बाहर कर दिए गए।
- आदरणीय जी आपसे विक्रम निवेदन है कि इस भर्ती की निष्पक्ष जांच आपकी सरकार द्वारा करायी जाए, ताकि सच सबके सामनें आ जाए।
- बेरोजगारों का कहना है कि अधिकतर युवा सामान्य जाति से है और हमारी उम्र लगभग 27, 28 हो चुकी है इसलिए आने वाली अधिकतर प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मलित भी नहीं हो सकते हैं इसलिए निष्पक्ष जांच करवाकर सभी को न्याय दें।