हरदोई। यूपी के हरदोई जिले के पिहानी कोतवाली के भीतर एक सिपाही के द्वारा रायफल लोड करते समय अचानक चली गोली से कोतवाली के भीतर खाना बना रहे चौकीदार की मौत हो गयी। घटना के बाद हड़कंप मच गया। जानकारी पाकर एसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने मामले की छानबीन के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फ़िलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। (Pahani Kotwali)
कोतवाली के भीतर हुई घटना से हड़कंप (Pahani Kotwali)
- मामला हरदोई के कोतवाली पिहानी इलाके का है।
- यहां कोतवाली में रायफल लोड करते समय चली गोली से मेस पर खाना बनाने वाले युवक की मौत से सनसनी फैल गयी।
- गोली चलने की आवाज सुनकर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए।
- गंभीर रूप से घायल हो गया।
- बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम को हल्का नंबर चार के सिपाही बृजेश कुमार उर्फ सोनी कोतवाली कार्यालय के बाहरी बरामदे में अपनी सरकारी राइफल लोड कर रहे थे।
- सामने ही मेस में खाना बनाने वाला युवक रामू 30 निवासी छतय्या खेडा खड़ा था।
- सिपाही रायफल लोड कर रहा था अचानक राइफल से गोली चल गई जो रामू के सर में लगी।
- रामू वहीं गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे सरकारी जीप से लड़कर इलाज के लिए ले जाया जा रहा था।
- जब तक उसको इलाज के लिए कोतवाली की जीप से उसे इलाज के लिए के जाते उसकी मौत हो चुकी थी।
- जानकारी पाकर एसपी विपिन कुमार मिश्र, एएसपी निधि सोनकर,सीओ ममता कुरील भी मौके पर पहुंचे और पड़ताल की। (Pahani Kotwali)