उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में अज्ञात हत्यारों ने यूपी पुलिस के एक दरोगा की मुंह कूचकर हत्या करके शव को पुल के नीचे फेंक दिया। रविवार सुबह जब राहगीरों ने शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पति की मौत की खबर मिलते ही पत्नी बेहोश हो गई। चीख पुकार सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो खबर सुनकर गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुंह और सिर पर चोट थे गहरी चोट के निशान
- पुलिस के मुताबिक, कानपुर नगर जिले के घाटमपुर थानाक्षेत्र के घुघुआपुल के नीचे रविवार को राहगीरों ने एक शव पड़ा होने की सूचना दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब देखा तो मृत पड़ा व्यक्ति पुलिस की वर्दी में था।
- उसके चेहरे और सिर पर चोट के निशान थे।
- मृतक की नेम प्लेट पर पड़े नाम से उसकी पहचान सब इंस्पेक्टर राजेंद्र उपाध्याय (53) के रूप में हुई।
- पुलिस के अनुसार वह वर्तमान समय में कानपुर देहात जिले के मूसानगर थाने में तैनात थे।
- पुलिस ने उनके परिवार वालों को सूचना देकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल
- मृतक दरोगा के बड़े पुत्र सुनील उपाध्याय ने बताया कि, वह मूलरूप से झांसी जिले के खूजा गांव के रहने वाले हैं।
- उनके परिवार में उनकी मां लीला देवी और एक छोटा भाई अतुल उपाध्याय है।
- पिता मूसानगर में तैनात थे, वह ड्यूटी पर किसी काम के सिलसिले में गए हुए थे।
- लेकिन सुबह घरवालों को अनहोनी की सूचना मिली तो सबके होश उड़ गए।
- मृतक के परिवार वालों ने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी।
- उन्होंने आशंका जताई है कि हो सकता है लूटपाट के चलते उनकी हत्या की गई हो।
- फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
- यूपी पुलिस के दरोगा की मौत से उनके गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
- परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें