राजधानी पुलिस पूरी तरह से बेलगाम हो चुकी है। आये दिन वर्दीधारी अपनी करतूतों से शर्मसार कर रहे हैं। अब तो माहौल यह हो गया है कि पुलिस में भर्ती होने वाले नौजवान यह सोचने लगे हैं कि उन्हें वर्दी मिल गई तो वो जमाने में हुकूमत करेंगे।
- इन सिपाहियों ने अब गुंडों का रूप ले लिया है।
- एक ऐसे ही सिपाही की करतूत का मामला पीजीआई क्षेत्र में प्रकाश में आया है।
- पीजीआई थाने में तैनात 2015 बैच के सिपाही राजकुमार यादव ने 12वीं के छात्र विक्की तिवारी को बुरी तरह से पीट दिया और उसे जान से मारने की धमकी दी।
- पीड़ित ने डीआईजी लखनऊ प्रवीण त्रिपाठी से शिकायत की है।
- मामले की जांच सीओ मोहनलालगंज को सौंपी गई है।
यह है घटनाक्रम
- सरस्वती पुरम निवासी छात्र विक्की ने बताया कि वह केकेसी विद्यालय में 12वीं का छात्र है।
- पीजीआई में तैनात राजकुमार यादव उसके घर के पास ही तीन लड़कों के साथ किराए पर रहता है।
- चुनावों के वक्त गाड़ी खड़ी करने को लेकर सिपाही राजकुमार से उसका विवाद हुआ था तब सिपाही ने उसे पीट दिया था।
- इस मामले की शिकायत पीड़ित ने एसएसपी से की थी तो सिपाही को जमकर फटकार लगी थी और बाद में इंस्पेक्टर ने सुलह करा दी थी।
- इसके बाद से पीड़ित मुकदमा लिखाने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा था।
- रविवार सुबह सिपाही राजकुमार विक्की के पास पहुंचा और कहा कि तू मेरे खिलाफ मुकदमा कराएगा इस पर विक्की ने कहा कि अधिकारियों से शिकायत की है अब फैसला अधिकारी लेंगे।
- इस बात पर दबंग राजकुमार ने विक्की को पीट दिया और जान से मारने की धमकी दी।
- सूचना के बाद मामला थाने पहुंचा तो इंस्पेक्टर फिर से सुलह के प्रयास में लग गए।
- पीड़ित ने डीआईजी से शिकायत की है।
- एएसपी उत्तरी विजय ढुल ने बताया कि जांच सीओ को सौंपी गई है।
विवादों से है राजकुमार का पुराना नाता
- सूत्रों के मुताबिक, इस दबंग सिपाही का विवादों से पुराना नाता है।
- अक्सर इस दबंग सिपाही की शिकायतें अधिकारियों को मिलती रहती है।
- यही नहीं बल्कि यह सिपाही अपनी दबंगई के बल पर वसूली में भी माहिर है।
- वहीं इस पूरे मामले में इंस्पेक्टर पीजीआई ने बेतुका बयान देते हुए कहा कि सिपाही की पत्नी की अभी जल्दी में ही मौत हो गयी थी जिसके बाद से वह अवसाद में रहता है।
- इसीलिए उसको ड्यूटी भी वह पहरे या हमराही में नहीं लगाते हैं।