Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

फर्रुखाबाद: पुलिस एनकाउंटर में 1 सिपाही सहित 2 बदमाश घायल

police encounter 2 crooks including one constable injured

फर्रुखाबाद जिले में आज सुबह तड़के बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी. इस दौरान गोली लगने से एक सिपाही और दो बदमाश जख्मी हो गये. सिपाही को सीएचसी भर्ती किया गया जबकि बदमाशों को लोहिया अस्पताल के लिये रिफर कर दिया गया.

3 बदमाश हुए गिरफ्तार:

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में थाना कंपिल पुलिस को सूचना मिली कि बराखेडा नहर के पास महमदपुर पट्टी सपा के निकट कुछ बदमाश मौजूद हैं. इस सूचना पर स्वाट टीम व थानाध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने घेराबंदी कर दी.

पुलिस के मुताबिक़ इस दौरान अचानक बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस मुठभेड़ के दौरान सिपाही रमेश कुमार गंगवार घायल हो गया. वहीं बदमाश जिनमे अलीगढ़ के अकराबाद आशा का रहने वाला ललित जाट और हाथरस जिले के सिकन्दराऊ निवासी दीपक जाट भी जख्मी हो गये.

अवैध हथियार बरामद:

पुलिस ने मौके से कायमगंज के नगला फार्म निवासी बदमाश मनोज कुमार को सही सलामत दबोच लिया. पुलिस में बदमाशों के पास से अवैध हथियार व कारतूस भी मिले है.

सभी को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया, जहाँ से दोनों जख्मी बदमाशों को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल भेज दिया गया.

घटना की सूचना पर एसपी अतुल शर्माएएसपी त्रिभुवन सिंह फ़ोर्स के साथ लोहिया अस्पताल आ गये. इस पूरे मामले में एसपी ने बताया की दो घायल बदमाशों सहित तीन को मुठभेड में गिरफ्तार किया गया है. अवैध हथियार भी मिले हैं. मामले की जाँच की जा रही है.

कानपुर: गांव के ही चार बच्चों पर लगा चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप

Related posts

शौच गयी युवती का खेत मे पड़ा मिला शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका -विस्तृत रिपोर्ट।

Desk
3 years ago

अमेठी:अमेठी एसपी दिनेश कुमार सिंह ने किया कोतवाली मुसाफिरखाना का निरीक्षण

Desk
4 years ago

अखिलेश यादव का औरैया चुनावी जनसभा कार्यक्रम!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version