लूट की घटना में शामिल अपराधियों से देर रात पुलिस मुठभेड़,बदमाश के पैर में लगी गोली,गिरफ्तार।
24 घण्टे के अन्दर लूट की घटना का हुआ सफल अनावरण
पुलिस मुठभेड़ में लुटेरे के पैर में लगी गोली लूट के 5,43,676 रुपये, एक मोटर साइकिल, एक तमंचा, 02 खोखा/01 जिन्दा कारतूस व एक डी.वी.आर बरामद कर किया गिरफ्तार
Unnao:
पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना गंगाघाट पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो बदमाशों को लूट के 5,43,676 रुपये, एक प्लेटिना मोटर साइकिल बिना नम्बर, एक तमंचा 315 बोर 02 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस, दो एंड्रॉयड मोबाइल व सीसीटीवी का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर बरामद कर गिरफ्तार किया।
कोतवाली गंगाघाट जनपद उन्नाव पर वादी पुनीत तिवारी स्टोर मैनेजर पुत्र श्री कृष्ण कुमार तिवारी निवासी मोहल्ला रावगंज थाना कोतवाली कालपी जनपद जालौन ने थाना स्थानीय पर आकर सूचना दिया कि ईजी डे शापिंग माल, शुक्लागंज उन्नाव में प्रातः समय करीब 08.10 बजे स्टोर को टीम लीडर पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र शिवमंगल सिंह निवासी ग्राम पिपरौली गड़िया थाना सैसो जनपद इटावा द्वारा साथी स्टोर कर्मचारी शैला अंसारी पुत्री लईक अंसारी निवासी मरहला चौराहा थाना गंगाघाट उन्नाव व फरहान पुत्र रमजान बैग निवासी मोहल्ला गोताखोर थाना गंगाघाट उन्नाव द्वारा रोज की भांति स्टोर को खोला गया। सुबह करीब 08.40 बजे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा असलहे के दम पर शोरूम में उपस्थित तीनों कर्मचारियों को बंधक बनाकर शोरूम की तिजोरी खुलवाकर 08 लाख रुपये लूट कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर घटना की जांच एवं घटनास्थल के निरीक्षण सहित वादी पुनीत
तिवारी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मु0अ0सं0 264/22 धारा 392 आई.पी.सी. पंजीकृत कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु थाना गंगाघाट पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम गठित की गयी। आज दिनाँक 31.05.2022 को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि लूट की घटना कारित करने वाले बदमाश त्रिभुवनखेड़ा-पोनी मार्ग पर लूट का सामान लिए कहीं जा रहे है। मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना पर विश्वास करते हुए थाना गंगाघाट पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर उक्त बदमाशों को घेरकर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी। तत्पश्चात एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया तथा एक बदमाश जो कमर में तमंचा लगाये हुए था, भागने के प्रयास की नीयत से पुलिस टीम पर दो राउंड फायर कर दिया। आत्मसुरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में फायरिंग करने वाले बदमाश के पैर में गोली लग गयी। जिसे गिरफ्तार कर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय उन्नाव में भर्ती कराया गया तथा मौके से उक्त बदमाशों के कब्जे से लूट के 5,43,676 रुपये, एक प्लेटिना मोटर साइकिल बिना नम्बर, एक तमंचा 315 बोर 02 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस बरामद, दो एंड्रॉयड मोबाइल (honor व mi कम्पनी के) व सीसीटीवी का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर किया गया। दोनों से नाम पता पूछने पर 1.सुनीत सिंह पुत्र जयबहादुर सिंह निवासी 18 Q-Block तात्याटोपे नगर थाना बर्रा जनपद कानपुर नगर उम्र करीब 27 वर्ष 2. पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र शिव मंगल सिंह निवासी ग्राम पिपरौली गढिया थाना सहसों जनपद इटावा उम्र करीब 26 वर्ष बताया गया। दोनों बदमाशों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो सुनीत उपरोक्त ने बताया कि हम दोनों रिश्तेदार हैं व पुष्पेन्द्र सिंह उपरोक्त ने मुझे लूट कारित करने के लिए बुलाया था। हम दोनों त्रिभुवनखेड़ा-पोनी मार्ग पर ग्राम पोनी के पास लूट के रुपयों का हिस्सा बांटने आये थे। जब पुलिस ने हमें घेर कर पुष्पेन्द्र को पकड़ लिया तब मैनें अपने तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया।
Report – Sumit