Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पुलिस का कारनामाः दो दिन से बिना चारे-पानी के ट्रकों में बंद हैं पशु

Police fictitious: Animals have been closed for two days without feed-water trucks

Police fictitious: Animals have been closed for two days without feed-water trucks

उन्नाव में एक बार फिर पुलिस का बेशर्म चेहरा सामने आ रहा है। दही चौकी में दो दिन पहले पशु तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। इस दौरान वाहनों को पुलिस ने पकड़ लिया। वाहनों में लगभग 50 की संख्या में खड़े पशुओं को बिना चारे और पानी के ट्रक में ही पड़े हैं। पुलिस पास पशु क्रूरता अधिनियम की खुलेआम धज्जियां उड़ा रही है। पशु तस्करी के लिए ले जाया जा रहे इन पशुओं को तीन ट्रकों में भरकर रखा गया है। ये पशु बिना चारा पानी के दो दिन से ट्रक में पड़े है।

बताते चलें कि दो दिन पहले तीन ट्रकों में भरकर करीब 50 पशुओं को पशु तस्कर तस्करी के लिए ले जा रहे थे। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया था। ओवरलोड मवेशी भर कर ले जा रहे तीन ट्रक देर रात पुलिस ने पकड़े था। जिसके बाद से ही पशु तीनों ट्रकों में बंद है। सभी मवेशी थाने में ही रखे गए हैं। इन पशुओं को मानकों को ताक पर रख स्लॉटर हाउस में सप्लाई किया जाता है। कोतवाली उन्नाव के दही चौकी पुलिस चौकी में खड़े से मवेशी दो दिनों से भूखे है। पुलिस ने इन पशुओं के चारे की कोई भी व्यवस्था नहीं की है।

बता दें कि प्रदेश एवं जिले में पशु तस्करों द्वारा तस्करी कर प्रतिवर्ष हजारों पशुओं को ले जाया जाता है। इन पशुओं को मानकों को ताक पर रख स्लॉटर हाउस में सप्लाई किया जाता है। इन बेजुबान पशुओं को ट्रकों में ठीक से खड़ा होने की भी जगह नहीं है। ठूस-ठूस कर भरे गए इन ट्रकों में ये पशु दो दिन से खड़े है। पुलिस ने ना तो इनके लिए पानी की व्यवस्था की है और ना ही चारे की। पुलिस द्वारा पशुओं पर किए जा रहे इस कार्य के द्वारा सरकारी नियम और कानून की धज्जियां उडाई जा रही है।

Related posts

प्रतापगढ़: राजा भैया के पिता के भंडारे को लेकर जिला प्रशासन ने तैनात की फ़ोर्स

Shivani Awasthi
7 years ago

Indian Railways Suspends Two Employees after train tickets with photo of PM Modi printed on them were issued.

Desk
6 years ago

असलहे के बल पर बोरिंग मिस्त्री व उसकी पत्नी को बंधक बनाकर लूट!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version