- जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के छितौना गाँव में स्थित भट्ठे के समीप मजदूरों के घर पर से छापेमारी के दौरान 90 लीटर अवैध देशी शराब, 1 किग्रा यूरिया, 750ग्राम नौसादर, 5 अदद बड़ा तसला, शराब बनाने के उपकरण बरामद किया।
- भारी मात्रा में लहन नस्ट कर कर दिया।
- पुलिस इंस्पेक्टर देवतानन्द सिंह मय हमराही तथा चौकीइंचार्ज पराऊगंज संतोष पाठक मय पुलिस बल के गुरुवार की रात्रि में मजदूरों के घर पर छापा मारकर अवैध शराब, सामग्री तथा उपकरणों के साथ राजेन्द्र पुत्र सुरज विश्वकर्मा निवासी लखमीपुर , लालबहादुर पुत्र राम जियावन निवासी प्रधानपुर, प्रेम चन्द पुत्र दुखी निवासी कोड़री, जिऊत लाल पुत्र सुखराज निवासी छितौना को मौके से गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओं के तहत चालान न्यायालय भेज दिया ।
इनपुट- संवाददाता तन्मय बरनवाल
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें