Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

एसएसपी के सख्त निर्देशों के बावजूद राजधानी में देर रात तक खुल रहीं हैं, कई दुकानें!

Hazratganj (Time 11:32 pm)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एसएसपी के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ायी जा रहीं है। ‘लेडी सिंघम’ के नाम से मशहूर IPS अफसर मंजिल सैनी ने अभी पिछले महीने ही लखनऊ एसएसपी का पद संभाला है, इससे पहले वह सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गृह जिले इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थीं। मालूम हो कि मंजिल सैनी का नाम तेज-तर्रार अधिकारियों में शुमार होता है।

लखनऊ एसएसपी का चार्ज लेने के बाद मंजिल सैनी ने शहर को शांत बनाए रखने के लिए पुलिस को कड़़े निर्देश दिए हैं कि रात 11 बजे के बाद कोई दुकान खुली न रहे। रात में बेवजह सड़कों पर घूमने वाले या जत्था लगाने वालों की तलाशी ली जाए और उनसे पूछताछ की जा सकेगी। लखनऊ एसएसपी का कहना था कि नागरिकों को अमन-चैन का माहौल देना हमारी पहली प्राथमिकता है। और इसके लिए कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Dainik Jagran Chauraha (Time 11:27 pm)
Dainik Jagran Chauraha (Time 11:27 pm)

एसएसपी के सख्त आदेश के बावजूद शहर के सभी इलाकों में देर रात तक दुकानें खुली रह रहीं हैं। लगता है मातहतों पर एसएसपी साहिबा के निर्देशों का कोई प्रभाव नहीं है। तभी राजधानी का दिल कहें जाने वाले हजरतगंज मार्केट की कई दुकाने रात 11 बजे के बाद भी खुल रहीं हैं, और यहां देर रात तक युवकों का जमावड़ा लगा रहता है।

Navelty Hall (Time 11:37 pm)

लखनऊ एसएसपी पद पर तैनाती के साथ ही IPS मंजिल सैनी ने शहर में शाम के बाद जगह-जगह लगने वाले युवाओं के जमावड़ों को लेकर चिंता जाहिर की थी। और देर रात दुकानें न खोलने के निर्देश दिये थे।

Hazratganj Market (Time 11:34 pm)

जब हमने एसएसपी के निर्देशों की सच्चाई जाननी चाही तो निराशा ही हाथ लगी, हमारी पड़ताल में देखा गया कि राजधानी के दैनिक जागरण चौराहा, नावेल्टी हजरतगंज और हजरतगंज मेन मार्केट समेत कई स्थानों पर दुकाने पुलिस की नाक के नीचे रात 11 बजे के बाद भी खुल रहीं हैं। एसएसपी के निर्देशों को दरकिनार कर पुलिस महकमा इस बात से बेपरवाह हैं।

Related posts

कैंसर संस्थान में नए उपकरण लगाने और उसके विस्तार को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन कल रहेंगे सीजीसीटी में बताएंगे रणनीति, कैंसर संस्थान के संचालन और निर्माण को लेकर बनी थी संशय की स्थिति, कल 11 बजे पहुचेंगे कैंसर संस्थान सीजी सिटी.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

कानपुर में रेलवे के अंडर पास में रात भर फंसी रही ‘UP 100 यूपी’- वीडियो

Sudhir Kumar
6 years ago

319 आवंटियों को मिल सकेंगे प्लाट!

Vasundhra
7 years ago
Exit mobile version