Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सहारनपुर: पुलिस की अवैध वसूली बना दो लोगों की मौत का कारण

Police illegal recovery causing two people death

Police illegal recovery causing two people death

आज सहारनपुर के एक चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस के सामने ही ट्रक चालक ने 2 लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी. जिससे उन दोनों की मौत हो गयी. वही पुलिस के सामने ही चालक फरार हो गया. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इस मामले का जिम्मेदार बताते हुए कई संगीन आरोप लगाये. वहीँ शव को रास्ते में रखकर लोगों ने जाम लगाकर आक्रोश प्रदर्शन किया.

चेक पोस्ट पर पुलिस के सामने हुई दुर्घटना:

सहारनपुर में अवैध खनन पर अंकुश लगने के सारे दावे पूरी तरीके से फेल होते नजर आ रहे हैं, जिसके कई पुख्ता सबूत प्रशासन को मिले हैं. इसके बावजूद भी अवैध खनन पर रोक नहीं लग पा रही है क्योंकि कहीं ना कहीं इस खनन के तार राजनैतिक भी हैं।
साथ ही यहाँ पुलिस भी एक मोटी रकम की वसूली करती है। इस वसूली के चक्कर में चाहे किसी की जान भी क्यों ना चली जाये।
मामला सहारनपुर के सरसावा थाना पुलिस की लापरवाही का है जिसने एक साथ दो जाने ले ली।

लोगों का आरोप, चल रही थी अवैध वसूली:

सहारनपुर के सरसावा थाना की चौकी शाहजहांपुर पुलिस चैक पोस्ट पर चैकिंग के नाम पर अवैध उगाही करती रहती है। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ जिसमे पुलिस ने शाहजहाँपुर चैक पोस्ट पर खनन की गाड़ी रोक रखी थी और ड्राइवर से लेन देन की बात चलती रही।
उधर खनन की गाड़ी के पीछे वाहनों की लाइन लग गयी। ड्राइवर ने कुछ पैसे दिए लेकिन पुलिसकर्मी नहीं माना और ड्राइवर से और पैसों की मांग करने लगा।
जब ड्राइवर ने पैसे नहीं दिए तो पुलिसकर्मी ने गाड़ी पीछे लेने को कहा, जैसे ही ड्राइवर ने गाड़ी पीछे ली तो एक स्कूटी सवार 2 लोग ट्रक की चपेट में आ गए जिसमें एक व्यक्ति की तो मौके पर ही मौत हो गयी.
वहीं घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया, जहाँ इलाज के दौरान महिला की भी मौत हो गयी।
इस घटना का जिम्मेदार ट्रक का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया.  ये भी पुलिस की एक लापरवाही है की पुलिस के सामने ड्राइवर कैसे फरार हो गया।
मौत की खबर सुनते ही स्थानीय लोगों और ग्रामीणों का गुस्सा पुलिस के प्रति फुट पड़ा और उन्होंने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।

पुलिस के सामने ही आरोपी हो गया फरार:

सभी पुलिस के रवैये से नाराज दिख रहे थे। उन्होंने बताया कि सरसावा की ये शाहजहांपुर पुलिस लोगों की सेवा के लिए नहीं है, सिर्फ उगाही के लिए यहाँ रहती है।
लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस आने जाने वाली लकड़ियों की गाड़ियों ,पशुओं की गाड़ी ओवर लोड वाहन व् खनन की गाड़ियों से दिन भर वसूली करते रहते हैं।
वहीँ कई ड्राइवरों ने ये भी बताया कि जिसके पास परमिशन होता है, उन्ही गाड़ियों को पैसे ना देने की वजह से पुलिस खड़ा करवा देती है लेकिन जितनी 2 नंबर की गाड़ी होती है, वह तुरन्त निकल जाती है।
आज जो ये दो जाने गयी है वो इन पुलिस वालों की लापरवाही का नतीजा है. यहाँ एक नीरज नाम का व्यक्ति है जो अवैध वसूली कर थानों तक पहुंचता है।

अखिलेश यादव के निजी सचिव जैनेन्द्र यादव की माता का देर रात निधन

Related posts

रथयात्रा की सफलता को लेकर सीएम ने बुलाई बैठक!

Divyang Dixit
8 years ago

संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र का शव मिलने से मचा कोहराम, मदरसे की छत पर फांसी पर लटका मिला शव, मदरसे में रहकर पढ़ाई कर रहा था मृतक छात्र, कल देर शाम से मदरसे से गायब था छात्र, छात्र की मौत को हत्या बता रहे परिजन, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की, भगतपुर थाना क्षेत्र स्थित मदरसे की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

योगी सरकार करेगी 1 साल के कार्यों की समीक्षा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं करेंगे 1 सालों में हुए कार्यों की समीक्षा, सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव व सचिव को कार्यों की विभागवार लिस्ट बनाने के निर्देश जारी, आंकड़ों के साथ लिस्ट बनाने के आदेश हुए जारी, 1 साल के कार्यों की बुकलेट जारी करेगी योगी सरकार.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version