राजधानी के चिनहट थानाक्षेत्र के फैजाबाद रोड स्थित श्री रामस्वरूप मेमोरियल पब्लिक स्कूल के संचालक ने दूसरे पक्ष पर कॉलेज के प्ले ग्राउंड पर कब्जा करने का आरोप लगाया था।
- उनका आरोप यह भी था कि स्थानीय पुलिस ने दवाब में आकर ताला लगा दिया और स्कूल स्टाफ की महिलाओं से भी अभद्रता की।
- हालांकि इस मामले में थाना प्रभारी चिनहट अक्षय कुमार ने बताया कि मामले में जब पीड़ित पक्ष उनसे मिला तो उन्होंने पीड़ित पक्ष का प्ले ग्राउंड में ताला लगवा दिया है।
- फिलहाल विवाद जैसे कोई बात नहीं है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://youtu.be/orBaa8mxN-4
प्ले ग्राउंड की जमीन को लेकर चल रहा विवाद
- श्री रामस्वरूप मेमोरियल पब्लिक स्कूल के मैनेजर नवीन अग्रवाल और नीरज अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल ने गुरुवार को प्ले ग्राउंड की जमीन पर दूसरे पक्ष द्वारा कब्ज़ा करने का आरोप लगाया।
- नीरज के अनुसार इस जमीन पर विवाद चल रहा है।
- यह जमीन अभिलेख में पंकज अग्रवाल के नाम दर्ज है, लेकिन कब्जा उनका है।
- उनका आरोप है कि दूसरा पक्ष पुलिस की मिलीभगत से जमीन पर अपना कब्ज़ा चाह रहे हैं।
- इस प्ले ग्राउंड में जो बिजली का बिल है वह उनके ही नाम है यहां सैकड़ों लोग योगा भी करने आते हैं।
- आरोप है कि गुरुवार को पुलिस की मदद से उन्होंने प्ले ग्राउंड पर अपना ताला लगा दिया।
- हालांकि नीरज ने बताया कि वह शाम को थाना प्रभारी चिनहट से मिले तो उन्होंने पहले को लॉक लगा था उसे निकलवाकर उनका लॉक लगवा दिया है, पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
[ultimate_gallery id=”70988″]