राजधानी के गाजीपुर थाने से सरकारी जीप चोरी होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जीप चोरी होने की जैसे ही पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली तो सबके हाथपांव फूल गए।
- हालांकि पुलिस ने जीप को बरामद करने का दावा किया है।
- इस मामले में एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि जीप को बरामद कर लिया गया है।
- वहीं मामला दर्ज किया जा रहा है और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- इस मामले में लापरवाही के लिए के पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
आखिर कैसे चोरी हो गई गाड़ी
- जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर थाने से पुलिस की सरकारी जीप (UP 33 AB 0406) को बेखौफ चोर ने चोरी कर लिया।
- जिस समय जीप चोरी हुई इस जीप को नागेंद्र यादव नाम का सिपाही चला रहा था।
- अब सवाल उठता है कि जब पुलिस अपना ही घर नहीं बचा पा रही है तो आम जन की सुरक्षा का अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं।
- जीप चोरी होने की सूचना जैसे ही पुलिस के आला अधिकारियों को मिली तो उनके हाथपांव फूल गए।
- पहले हो अधिकारी तरह-तरह के बहाने बनाने लगे।
- पुलिस की जीप चोरी होने का मैसेज जैसे ही सोशल मीडिया पर वॉयरल हुआ तो पुलिस अधिकारी हरकत में आये।
- इसके बाद पुलिस ने उक्त जीप को बख्शी का तालाब (बीकेटी) के चंद्रिका देवी मंदिर से बरामद करने का दावा किया है।
- हालांकि अफवाह यह भी उड़ी कि पुलिस ने गाड़ी बरामद नहीं कर पाई अपनी लाज बचाने के लिए फौरन उसी नंबर की प्लेट बनवाकर लगवा दी।
- परंतु यह जांच का विषय है, थाना प्रभारी गाजीपुर दीपक दुबे का दावा है कि गाड़ी उनके पास है जो बरामद हो गई है।
- याद रहे कि पिछले दिनों हजरतगंज इलाके से ही एसपी हरदोई रहे राजीव मेहरोत्रा की सरकारी जीप चोरी हो गई थी जिसे पुलिस ने नेपाल से कटी हालत में बरामद करने का दावा किया था।