यूपी के फर्रुखाबाद जिला में कई लोगों द्वारा लाखों रुपये ठगे जाने और समस्याओं पर अधिकारियों के ध्यान न देने से परेशान होकर पूर्व सैनिक ने सोमवार को पांचालघाट पर गंगा में खड़े होकर जल सत्याग्रह शुरू किया। सीओ व अन्य पुलिस कर्मी गंगा किनारे कुछ देर खड़े रहे और वापस लौट गए। हालांकि पूर्व सैनिक के पास सिपाहियों को तैनात किया गया था। मंगलवार को पूर्व सैनिक जल सत्यगृह कर रहा था कि पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उसे हिरासत में लिया। पूर्व सैनिक ने पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाया। फिलहाल जिम्मेदार पूर्व सैनिक की मांगों पर विचार कर कार्रवाई करने का दावा ठोंक रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, फतेहगढ़ कोतवाली के गांव नौगवां कैंट निवासी पूर्व सैनिक दयाराम ने पिछले दिनों राष्ट्रपति, रक्षामंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सात सूत्रीय मांगें पूरी न होने पर जल सत्याग्रह करने की घोषणा की थी। उस दौरान अधिकारियों ने उन्हें समझाया था। जिससे दो अप्रैल को प्रस्तावित सत्याग्रह टाल दिया गया था, लेकिन समस्याओं पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। इससे खफा होकर दयाराम सोमवार दोपहर को पांचालघाट पर गंगा में उतर गए। वह एक हाथ में मोबाइल भी लिए हुए थे, जिससे बात करते रहे।
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=_UxAqKtbz9U&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/05/Untitled-6-copy-16.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
सूचना मिलने पर सीओ सिटी, शहर कोतवाली प्रभारी व फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी फोर्स लेकर गंगा किनारे पहुंचे थे लेकिन पुलिस अधिकारी कुछ देर तट पर खड़े रहे इसके बाद लौट गए। वहां सिपाहियों को तैनात कर दिया गया था। दयाराम ने अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि सेना में सर्विस के दौरान पदोन्नति व सर्विस में की गई अनियमितताओं की जांच की जानी चाहिए। उन्हें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री से मिलने का समय दिया जाए। पूर्व सैनिक के मोहल्ला आंबेडकर नगर निवासी एक महिला के मकान पर कब्जा कर लिया गया।
उनसे लाखों रुपये दो भाइयों सहित अन्य लोगों ने ठग लिए। शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई भी नहीं की। इसी वजह से वह परेशान हैं। देर शाम पुलिस ने पूर्व सैनिक को हिरासत में ले लिया। वह उन्हें कोतवाली लेकर आ गई। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार सिंह राठौर ने बताया कि पूर्व सैनिक की समस्याओं की जानकारी अधिकारियों को है। इस संबंध में जांच करायी जाएगी। हालांकि सैनिक ने पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाया है।