उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस ने जनता को राहत देने के लिए एक अनोखी पहल की है। अक्सर मोबाइल चोरी होने या खो जाने के मामले आम होते हैं और इनमें गुमशुदगी दर्ज करने के अलावा पुलिस कार्यवाही नहीं करती. यह भी सामान्य बात होती है लेकिन पुलिस ने अब अपना रवैया बदलते हुए गुम हुए मोबाइल को तलाश करने के लिए एक अनोखी पहल की है, जहां पुलिस ने एक योजना बनाकर खोए हुए मोबाइल की रिकवरी करने के साथ ही रिकॉर्ड भी कायम कर दिया है ।
मोबाइल देख लोगो के खिले चेहरे:
दरअसल मेरठ में प्रतिदिन काफी बड़ी संख्या में मोबाइल खो जाते हैं या कोई उन्हें चोरी कर लेता है.जिसके बाद आम जनता थाने में जाकर केवल इस बात की तहरीर देती है कि उनका मोबाइल गुम हो गया है और उसके अंदर उनके सिम कार्ड भी यूज हो रहे हैं.
ऐसे में मोबाइल और सिम कार्ड का गलत प्रयोग न हो जाए लिहाज़ा सिम कार्ड बंद करने की अपील के साथ शिकायत पत्र देकर उस पर पुलिस की रिसीविंग ली जाती है और मोबाइल सिम कंपनी में जाकर सिम को बंद करा दिया जाता है.
जबकि दूसरा डुप्लीकेट सिम लेकर आम जनता दूसरा मोबाइल खरीद लेती है और फिर अपना काम करती है.
वहीं मेरठ पुलिस ने इस बढ़ती समस्या को देखते हुए एक मोबाइल रिकवरी सेल का गठन किया. जिसमें 2 से 3 सदस्य लगाए गए और इन सदस्यों को केवल मोबाइलों को रिकवर करना ही टास्क दिया गया.
पुलिस की रिकवरी सेल ने गुमशुदा फोन खोज निकाले:
दो लोगों की टीम ने मेरठ में एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है, जहां टीम ने पहले झटके में ही 70 खोए हुए मोबाइल को रिकवर कर लिया है.
दूसरे वह लोग चला रहे थे जिनको मोबाइल पा गए थे या फिर कोई उन्हें दे गया था. पुलिस ने 70 मोबाइल रिकॉर्ड करने के बाद मोबाइलों के मालिकों को भी बुलाया और हाथो हाथ उनके मोबाइल उनके हैंड ओवर कर दिए गए.
मोबाइल पाकर आस छोड़ चुके लोग काफी खुश हुए और उनको यह यकीन नहीं हो रहा था कि उनके खोए हुए मोबाइल वापस मिल गए हैं हालांकि यहां पर पुलिस ने किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की.
लोगों को उनके फोन वापस लौटाए:
जो व्यक्ति चोरी या फिर खोए हुए मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा था उनको चेतावनी देकर छोड़ दिया गया लेकिन मोबाइल रिकवरी सेल के गठन के बाद अब आम जनता ने कहीं ना कहीं राहत की सांस ली है.
साथ ही जनता को यकीन होने लगा है कि अगर उनका मोबाइल खो गया तो शायद ही मेरठ पुलिस मोबाइल को आसानी से ढूंढ कर उनके हवाले कर देगी.
हमेशा से मोबाइल खोने के बाद कभी भी कोई भी मोबाइल को न तो तलाश करता है और ना ही पुलिस उसको ढूंढती है, जिससे की जनता दूसरा मोबाइल लेकर अपना काम चलाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
मेरठ पुलिस आपके खोए मोबाइल को ट्रैक करके आसानी से ढूंढ लेगी।