Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हाथरस: न्यायालय परिसर में दरोगा मोहित राणा ने दिखाई दबंगई

police Mohit Rana arrested 2 brothers who went court for case

police Mohit Rana arrested 2 brothers who went court for case

जनता की सुरक्षा करने वाली पुलिस ही दबंगई और गुंडागर्दी पर उतारू हो जाए तो आम नागरिक की रक्षा कौन करेंगा. ऐसा ही एक मामला हाथरस का हैं जहाँ 2 भाइयों को न्यायालय परिसर में ही दरोगा की गुंडई से बावस्ता होना पड़ा. जब जनपद के न्यायालय में धारा 302 की पेशी के लिए पहुंचे दो सगे भाईयो को दरोगा मोहित राणा ने अपनी टीम के साथ पंहुचकर जबरदस्ती गिरफ्तार कर लिया. 

तारीख पर गये 2 भाइयों को जबरदस्ती बैठाया गाड़ी में: 

मामला हाथरस जिले के थाना कोतवाली हाथरस जक्शन क्षेत्र के नगला बिधिपुर निवासी दो सगे भाइयों का हैं. आज शिवकुमार और जयकुमार दोनों सगे भाई जनपद हाथरस जिला न्यायालय पर धारा 302 की तारीख करने पंहुचे हुए थे।

जहाँ उन्हें दरोगा मोहित राणा ने पकड़कर जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठा लिया. जिसके बाद अधिवक्ताओं के इस मामले में आवाज उठाने के बाद दरोगा ने उन्हें छोड़ दिया.

न्यायालय में अपने भाई के साथ तारीख करने पंहुचे शिवकुमार ने हाथरस जिले के थाना कोतवाली सहपऊ में तैनात दरोगा मोहित राणा पर आरोप लगाया है कि दरोगा मोहित राणा ने दूसरे पक्ष के साथ मिलकर हमे पकड़कर अपनी गाड़ी में बैठा लिया.

अधिवक्ताओं ने बचाया दरोगा से:

जिसके बाद उनके अधिवक्ताओ ने उन्हें दरोगा मोहित राणा से छुड़वाया। अधिवक्ताओं के जनकर हंगामा करने पर दरोगा ने मामले की गंभीरता को भाप लिया और वहां से अपनी टीम के साथ चल गया.

वही प्रत्यक्षदर्शी अधिवक्ता रामबहादुर सिंह ने बताया कि दरोगा मोहित राणा ने दोनों भाईयो को पकड़कर अपनी गाड़ी में बैठा लिया था,

अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि हो सकता है पुलिस टीम इन दोनों भाईयो को यहां से ले जाकर कही सुनसान जगह जाकर इनका इनकाउंटर कर दे.

न्यायलय परिसर के अधिवक्ताओ ने एक जुट होकर दरोगा मोहित राणा से दोनों भाईयो मुक्त कराया है। वंही अधिवक्ताओ के विरोध को देखकर दरोगा पुलिस टीम को लेकर भाग गए।

आगरा: सफाई कर्मियों की मौत पर आयोग ने लगाई फटकार

Related posts

पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ दिखाने का आरोप, स्वाट टीम ने बदमाश ध्रुव बहेलिया को कल घर से उठाया था, परिजनों और ग्रामीणों ने स्वाट टीम पर घर में घुसकर तोड़फोड़, महिलाओं की जेवर लूटने का लगाया आरोप, परिजनों ने डीएम से लगाई न्याय का गुहार, मेरापुर थाना क्षेत्र का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

पीड़ित परिवार के घर में लूटपाट करने वाले आरोपी दे रहे जान से मारने की धमकी

UP ORG DESK
6 years ago

अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन और सुरंग का निरीक्षण, मशीनें देखकर भौचक्के रह गए लोग!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version