उत्तर प्रदेश की राजधानी में रमजान में निकलने वाले जुलूस की सुरक्षा के मद्देनजर शासन और प्रशासन की बैठक का आयोजन किया गया।
सभी पदाधिकारी रहे मौजूद:
- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शासन और प्रशासन की बैठक का आयोजन किया गया।
- इस बैठक का आयोजन राजधानी लखनऊ स्थित ऐशबाग के रामलीला मैदान में किया गया था।
- जिसमे रमजान के महीने में निकलने वाले जुलूस की सुरक्षा को लेकर चर्चा की गयी।
- बैठक में उत्तर प्रदेश पुलिस के सभी पदाधिकारी और अधिकारी के साथ ही शासन के भी सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
- जिनमें डीआईजी रेंज आरकेएस राठौर, एसएसपी मंजिल सैनी, डीएम राजशेखर सहित सभी एडिशनल एसपी, सीओ, एडीएम, बीडीओ और तहसीलदार शामिल हुए।
शांति व्यवस्था बनाये रखने पर दिया गया जोर:
- बैठक में सभी पुलिसकर्मियों को जुलूस के दौरान उनकी तैनाती के सम्बन्ध में बताया गया।
- साथ ही बैठक में सूबे में जुलूस के दौरान शांति व्यस्वथा बनाये रखने पर जोर दिया गया।
पुलिस महानिदेशक ने की थी मीटिंग:
- सूबे में रमजान और अन्य त्योहारों व सूबे में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था के तहत डीजीपी जावीद अहमद भी बैठक बुला चुके हैं।
- इस बैठक में रमजान के दौरान निकलने वाले जुलूस, ईद और श्रवण यात्रा के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर सूबे के सभी आईजी जोन को दिशा निर्देश जारी किये गए थे।