पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट में छेड़ छाड़ कर सोशल मीडिया पर किया वायरल, हुई शिकायत
- अमेठी:पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में छेड़छाड़ कर आरोपी के नाम और पते की जगह पर एक युवक का नाम व पता सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है |
- जिसको लेकर युवक के पिता ने मुसाफिरखाना कोतवाली में तहरीर दी है लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई न किये जाने पर निराश पिता,अब पुलिस अधिकारियो के कार्यालय पर चक्कर काटने को मजबूर है ।
- यह मामला रिटायर्ड आर्मी अफसर अता उल्ला पुत्र रवी उल्ला का है |
- बीते कुछ दिनों पूर्व पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के दादरा गाँव निवासी एक वांक्षित अभियुक्त दीपक सिंह गिरफ्तार कर 16 दिसम्बर को एक प्रेस नोट जारी किया था ।
- फौजी अता उल्ला का आरोप है कि पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट में कुछ अराजक तत्वों द्वारों रद्दोबदल कर लखनऊ में रहकर बी.फार्मा की पढ़ाई कर रहे उसके बेटे आसिर का नाम और पता सहित औरंगाबाद का हिस्ट्रीशीटर लिख कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया |
- जिसको पढ़ने के बाद आसिर का पूरा परिवार आहत होकर सकते में आ गया अता उल्ला का कहना की इस मामले के वायरल के बाद से ही रिश्तेदारो और शुभ चिंतकों के फोन लागतार आने लगे जिससे उनके पुत्र सहित पूरा परिवार परेशान है |
- फौजी अताउल्ला का कहना कि सोशल मीडिया पर उनके बेटे आसिर के खिलाफ दुष्प्रचार देखते ही अज्ञात अराजक तत्वों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की लेकिन आरोप है कि कार्रवाई तो दूर सप्ताह बीतने को है |
- इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अमेठी अनुराग आर्य से फोन से वार्ता करना चाहा गया तो पीआरओ ने पुलिस अधीक्षक महोदय को किसी आवश्यक काम में व्यस्त होने की बात कही ।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें