उत्तर प्रदेश के वाराणसी पुलिस ने ड्राई डे पर बड़ी सफलता पाई है. पुलिस ने रोहनिया थाना क्षेत्र के वीरभानपुर में बंद आईटीआई कॉलेज में लाखों की शराब के साथ करोड़ों का शराब बनाने का सामान ज़ब्त किया है।
6 लोगों को किया गिरफ्तार:
आज वाराणसी जिले में कॉलेज के अंदर शराब बनने के अवैध गोरखधंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने रोहनिया थाना क्षेत्र के वीरभानपुर में बंद आईटीआई कॉलेज में छापा मारी कर करोड़ों का शराब बनाने का सामान जब्त किया.
वहीं पुलिस ने 6 लोगो को गिरफ़्तार भी किया है. सभी लोगो से पुलिस पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित कुमार ने जानकारी दी कि थाना रोहनिया ने छापेमारी कर वीरभानपुर में बंद पड़े आईटीआई कॉलेज से अवैध तरह से शराब चला रहे फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
सूचना पाकर पुलिस वीरभानपुर के पिछले एक साल से बंद पड़े मूलचंद आईटीआई कॉलेज में अवैध रूप से शराब बनायी जा रही है.
शराब सहित शराब बनाने का सामान हुआ बरामद:
मुखबिर की सूचना जब इस आईटीआई कॉलेज में छापेमारी की तो अवैध शराब भारी मात्रा में मिली।
इसके साथ ही बड़ी मात्रा में शराब बनाने का सामान, 3 अदद ड्रम में 600 लीटर शराब, 15 गैलेन में 900 लीटर शराब, 950 शीशी में 200 लीटर शराब, 1 अदद बड़ा आरओ प्लान्ट, 1 अदद छोटा आरओ प्लान्ट, 332 अदद खाली गैलेन, 15 अदद बड़ा ड्रम, 3 अदद मोहर, स्टैम्प, 4 अदद पैकिंग मशीन, 20 लीटर के डब्बे में मिश्रित एल्कोहल पैरेट कलर, 4950 खाली शीशी, 435 अदद गत्ता सेल फाॅर यूपी, 62000 रैपर 04 प्रकार का, 6 अदद मोटरसाइकिल, 1 अदद पिकअप बरामद हुआ।
इनकी हुई गिरफ्तारी:
उसी दौरान थाना रोहनियां पुलिस ने 6 व्यक्तियों को भी पकड़ा और अब उनसे पूछताछ कर रही है।
रोहनिया पुलिस ने बबलू गुप्ता निवासी भदोही, अखिलेश गुप्ता निवासी बेल्थरा रोड, जनपद बलिया, अजय कुमार निवासी वीरभानपुर,थाना रोहनिया, विनोद कुमार निवासी वीरभानपुर, थाना रोहनिया, गोकुल निवासी चन्दापुर, चुरामनपुर, थाना रोहनिया और पवन कुमार निवासी वीरभानपुर थाना रोहनिया को गिरफ्तार किया गया है।