Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊ: मदरसे में पुलिस ने मारा छापा, यौनशोषण का शिकार 51 छात्राएं मुक्त

मदरसे में पुलिस ने मारा छापा

Police raid Madrasa Sahadgunj Lucknow accused mohammad taiyab jia arrested

राजधानी लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार ने एक शिकायत पर सआदतगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक मदरसे पर पुलिस टीम के साथ छापेमारी की को मदरसे में हडकंप मच गया। मदरसे में पढ़ने वाली लड़कियों का यौन शोषण किया जा रहा था। पुलिस की टीम ने सभी लड़कियों को मुक्त करवा दिया। पुलिस ने छात्राओं के बयान के बाद मदरसे के आरोपी प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है। (मदरसे में पुलिस ने मारा छापा)

मदरसे में पुलिस ने मारा छापा तो मचा हडकंप

एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि उन्हें मदरसे में पढ़ने वाली छात्राओं यौनशोषण किये जाने की शिकायत मिली थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने पुलिस टीम के साथ सआदतगंज थाना क्षेत्र के यासीनगंज में स्थित मदरसा जामिया ख़दीजातुल लीलनवात में छापा मारा। छापेमारी से मदरसे में हडकंप मच गया। पुलिस टीम ने मदरसे में पढ़ने वाली 51 छात्राओं को मुक्त करवाया। एसएसपी ने बताया कि मदरसे में कुल 125 लड़कियां पढ़ती हैं। मदरसे पर ACM और ADM और महिला उप निरीक्षक के द्वारा सभी लड़कियों का बयान लिया गया है। इस दौरान चाइल्ड वेलफेयर कमेटी और DPO को सूचित कर दिया गया है। छात्राओं ने आरोप लगाया है कि मदरसे का प्रबंधक और संचालक मो. तैयब जिया सभी का यौनशोषण कर रहा था। पुलिस ने आरोपी संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

लखनऊ पुलिस का सराहनीय गुडवर्क

एसएसपी दीपक कुमार का ये सराहनीय गुडवर्क कहा जा रहा है। बताया जा रहा है कि सभी लड़कियां काफी समय से यहां बंधक बनाकर रखी जा रही थीं। लेकिन एसएसपी ने एक शिकायत पर छापेमार कार्रवाई कर सभी को छुड़ा लिया। बताया जा रहा है कि प्रबंधक लड़कियों को अकेले कमरे में बुलाकर उनके साथ गलत काम करता था। (मदरसे में पुलिस ने मारा छापा)

मदरसे में परिजनों ने काटा हंगामा

मदरसे में पढ़ने वाली लडकियों के साथ यौन शोषण करने कि बात जैसे ही उनके परिजनों को मिली तो उनके होश उड़ गए। ये सुन कर बच्चों के अभिभावक आनन फानन में मदरसे पहुंचे। सभी ने मदरसे में तोड़फोड़ के साथ हंगामा किया। हालाकि मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को काबू में किया। इस घटना को जो भी सुन रहा है वह आग बबूला हो जा रहा है।

शिक्षा के मंदिर में घिनौना काम

बालिका विद्यालयों में चल रहे इस घिनौने खेल ने शिक्षा विभाग को शर्मसार कर दिया है। मदरसे के प्रबंधक ने पूरे सिस्टम पर सवालिया निशान लगा दिया है। शिक्षा के मंदिर में चल रहे लड़कियों के साथ यौन शोषण के इस घिनौने काम का खुलासा होने के बाद अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है। वह अपने बच्चों को मदरसे में भेजने से घबरा रहे हैं। लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। (मदरसे में पुलिस ने मारा छापा)

Related posts

भू माफियाओं को नहीं योगी सरकार का खौफ

Vasundhra
8 years ago

मोहनलालगंज में बसपा का भाईचारा बढ़ाएंगे सतीश चन्द्र मिश्र!

Divyang Dixit
8 years ago

एनएचएआई के नियमों को तार-तार कर रहे हैं प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, समर्थकों की गाड़ियों से टोल न लेने का मंत्री बना रहे हैं दबाव, टोल मैनेजर ने मंत्री के समर्थकों पर धमकाने का लगाया आरोप, मंत्री द्वारा टोल मैनेजर को बुला कर दबाव देने का विडियो आया सामने, एन एच 28 पर मुजहना हेतिमपुर का है मामला.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version